Liger के गाने में लगा साउथ और भोजपुरी का तड़का, इस एक्ट्रेस के साथ थिरके Vijay Deverakonda
Vijay Devarakonda अपने अपकमिंग फिल्म Liger को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. बीते दिन उनकी फिल्म का पहला गाना Afat रिलीज हुई जिसने आते ही धमाल मचा दिया. ये गाने यूट्यूब पर हिट साबित हुआ. वहीं इस गाने पर अब भोजिपुरी तड़का भी लग गया है. आप भी देखें वायरल वीडियो.
Video: Liger का गाना 'आफत' हो रहा है वायरल
Liger फिल्म का गाना इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे ने बहुत ही बखूबी से अपना किरदार निभाया. समुद्र के किनारे हुआ रोमांटिक शूट. लोगों ने इस गाने को बहुत ही प्यार और व्यूज दिया है. गाना हिट होने के साथ ही काफी वायरल भी हुआ है.