शिमला की पहली महिला टैक्सी चालक मीनाक्षी नेगी
टैक्सी या ऑटो चलाना केवल पुरुषों का काम नहीं रह गया है. शिमला की एक महिला ने अपने दम पर ये साबित किया है कि महिलाएं कोई भी काम कर सकती हैं. हम बात कर रहे हैं शिमला की पहली महिला टैक्सी चालक मीनाक्षी की. कोरोना काल में बेटियों की पढ़ाई पर ब्रेक न लगे इसके लिए मीनाक्षी ने टैक्सी का स्टेयरिंग थाम लिया.