Video: यूपी विधानसभा में आज का दिन इस वजह से ऐतिहासिक है
उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज महिला विधायकों के लिए खास दिन है. उत्तर प्रदेश विधानससभा के मौजूदा विधानसभा सत्र में आज सिर्फ महिला विधायकों को बोलने का मौका दिया जा रहा है आज प्रश्नकाल के बाद महिला विधायक ही विधानसभा में चर्चा करेंगी. मौजूदा विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने जानकारी दी थी कि 22 सितंबर को प्रश्नकाल के बाद का पूरा समय महिला सदस्यों को समर्पित करने का फैसला किया गया है. यह पहली बार होगा जब देश की किसी विधानसभा में किसी दिन सदन की कार्यवाही सिर्फ महिला सदस्यों को समर्पित होगी. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की मौजूदा विधानसभा में कुल 47 महिला सदस्य हैं, जिनमें से बीजेपी की 29, तो मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी की 14 महिलाएं हैं.