अपने फ़ोन में Jio 5G का नहीं कर पा रहे हैं यूज? तो आप कर रहे हैं ये तीन ​गलतियां

कोई भी 5G सेवा चाहे Jio की हो या Airtel की केवल 5G फोन पर ही चलेंगी. 5G सपोर्टिड फोन वाले लोग ही Jio 5G एक्सेस कर पाएंगे. 

Video: "समिट ग्लोबल है लेकिन आवाज़ और आगाज़ Local है" -PM मोदी

भारत में हाई स्पीड इंटरनेट के युग की शुरुआत हो गई. दिल्ली के प्रगित मैदान में इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5G सर्विस का आगाज़ कर दिय शुरुआत कर दी. पीएम मोदी ने रिमोट का बदन दबाकर भारत में 5G इंटनरेट सेवाओं का आगाज कर दिया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि यह समिट तो ग्लोबल है, मगर आवाज लोकल है. इतना ही नहीं, आगाज भी लोकल है.