आधी आबादी का पूरा कब्जा, Lok Sabha chunav में महिला वोटर्स ताकत बन चुकी हैं
महिलाओं की तरफ पॉलिटिकल पार्टियों का बढ़ता आकर्षण बताता है कि आधी आबादी का समय आ गया है. देश की इकोनॉमी में महिलाओं की हिस्सेदारी को हमेशा कमतर आंका गया है. हाउस वाइव्स जिन्हें कोई भुगतान नहीं किया जाता, उनका देश की कुल जीडीपी में योगदान 7.5 फीसदी के बराबर है.
बाहुबलियों के Bihar में महिला वोटर्स अव्वल, पर Lok Sabha Election जीतने में क्यों हैं पीछे
बिहार में 2014 के लोकसभा चुनाव में 26 सीटें ऐसी थीं जहां महिला वोटरों का प्रतिशत पुरुषों की तुलना में अधिक था. यही नहीं 2019 के चुनाव के दौरान 32 सीटों पर महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में अधिक मतदान किया था.