डीएनए हिंदीः Reliance Jio जल्द ही कुछ ऐसा पेश करने वाला है जिसके बारे में जानकर आप भी शॉक हो सकते हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि हम नए स्मार्टफोन, 5G प्लान, फाइबर कनेक्टिविटी या जियो के रिचार्ज प्लान की बात कर रहे हैं तो आप बिल्कुल गलत हैं. आज हम जियो के जिस प्रोडक्ट की बात कर रहे हैं वो है इसका जियो मीडिया केबल जिसकी मदद से आप बिना किसी टेंशन के किसी भी टीवी पर कोई भी चैनल फ्री में देख सकते हैं और इसके लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा. इसके अलावा आपको IPL भी फ्री में देखने को मिल जाएगा.
इस डिवाइस के आने से DTH ऑपरेटर्स की छुट्टी हो सकती है और आप Jio Media Cable के जरिए किसी भी स्मार्ट या नॉन स्मार्ट टीवी में सभी टीवी चैनल्स को फ्री में एक्सेस कर सकते हैं और इसके मजे ले सकते हैं. इस डिवाइस की सबसे खास बात यह है कि आप इसे किसी भी मोबाइल नेटवर्क और फोन के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं.
क्या है Jio Media Cable?
यह एक छोटा सा डिवाइस है जो एमेजन फायर स्टिक या गूगल क्रोम कास्ट की तरह काम करता है. लेकिन एमेजन फायर स्टिक या गूगल क्रोम के लिए आपको रेंटल चार्ज देने होते हैं जबकि जियो मीडिया केबल की मदद से आप किसी भी चैनल को बिल्कुल फ्री में देख सकेंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक Jio Media Cable को रेड और ब्लू बॉक्स में उपलब्ध करवाया जाएगा . रेड बॉक्स वाले डिवाइस को आप HDMI केबल के जरिए LCD और LED टीवी में कनेक्ट कर सकेंगे. वहीं ब्लू बॉक्स वाला डिवाइस थ्री पिन वायर के साथ आयेगा जिसे पुराने टीवी के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा.
Jio Media Cable की कीमत
कंपनी ने अभी तक इस डिवाइस के लॉन्चिंग और कीमत को लेकर कोई घोषणा नहीं की है लेकिन ऐसा माना जा रहा है इस डिवाइस को 2 हाजर रुपये में पेश किया जा सकता है. इसके साथ ही इसे कंपनी IPL से पहले मार्केट में उतार सकती है क्योंकि हाल ही में जियो ने आईपीएल के फ्री टेलिकास्ट की घोषणा की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मुफ्त में चलेगा TV चैनल, Jio के इस डिवाइस से DTH की हो जाएगी छुट्टी