डीएनए हिंदी: यूपीआई ट्रांजेक्शन में पिछले 5 वर्षों में तेजी आई है. ऐसे में अनेक ऐप्स भी डेवलप हुए हैं, जिनके जरिए कैशबैक तक मिलता है. देश के छोटे से लेकर बड़े गांवों शहरों तक में डिजिटल ट्रांजेक्शन (Digital Transactions) आसानी से किया जा सकता है. ऐसे में गूगल पे (Google Pay Cashback) का सबसे ज्यादा यूज किया जाता है. गूगल पे पर कैशबैक भी मिलता है. हालांकि कई बार लोगों को कैश बैक नहीं मिलता है, जिसके चलते यूजर्स काफी नाराज रहते हैं.
आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप आसानी से हर पेमेंट पर कैशबैक हासिल कर सकते हैं. हालांकि यह जरूरी नहीं है कि ये सारी टिप्स काम जरूर करेंगी, लेकिन इनका उपयोग कभी भी किया जा सकता है.
मात्र 2,600 रुपये में खरीदें 90 हजार वाली Apple Watch Ultra, जानिए कहां मिल रहा है इतना जबरदस्त ऑफर
छोटे अमाउंट में करें ट्रांसफर
आपने देखा होगा कि जब आप पहली बार Google Pay का इस्तेमाल करते हैं तो आपको काफी कैशबैक और कुछ रिवार्ड्स भी मिलते हैं, लेकिन समय के साथ यह पैसा ज्यादा हो जाता है. अगर आपको एक ही अकाउंट में एक साथ कई बड़े ट्रांजेक्शन करने हैं तो ऐसा करना बंद कर दीजिए. आपको छोटे अमाउंट के लिए ट्रांजेक्शन करना चाहिए, क्योंकि आपको बड़े अमाउंट पर पसंद का कैशबैक नहीं मिलेगा.
ऑफर्स पर रखें नजर
इसके अलावा जब आप गूगल पेमेंट ऐप पर जाते हैं तो आपको कई प्लान देखने को नजर हैं, जिनमें अलग-अलग कैटेगरी के कई ऑफर्स शामिल होते हैं. अगर आप इन प्लान को चयन करते हैं तो आपको अच्छा रिवॉर्ड या कैशबैक मिलता है. इन पेमेंट्स में गैस बिल के साथ-साथ पावर बिल और पेट्रोल बिल शामिल हैं.
5,599 रुपये में खरीदें OnePlus का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, इस धांसू डील का तुरंत उठाएं फायदा
बार-बार एक ही अकाउंट न करें पेमेंट
अगर आप बंपर कैशबैक का लाभ लेना चाहते हैं तो उसी अकाउंट का इस्तेमाल करके बार-बार खरीदारी करना बंद कीजिए. ऐसा करने से कैशबैक कम होगा. अगर आप कई अकाउंट से पेमेंट करते हैं तो आपके पास अच्छा पेमेंट पाने का बेहतर मौका है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Google Pay से अब हर पेमेंट पर मिलेगा कैशबैक, बस ध्यान रखें ये जरूरी ट्रिक