डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बेहतरीन फॉर्म में हैं. जब वह फॉर्म में होते हैं तो गेंदबाजों को उनसे डर लगता है. पाकिस्तान के खिलाफ एक से बढ़कर एक छक्के जड़ने के में माहिर रोहित शर्मा से जब हार्दिक पांड्या ने पूछा कि आपने अंपायर को डोले क्यों दिखाए थे. उन्होंने तपाक से एक शानदार जवाब दिया.
दरअसल जब रोहित शर्मा खेल रहे थे तो अंपायर मराइस इरासमस ने उनके बल्ले को लेकर एक मजाक किया. उन्होंने रोहित से कहा कि आपके बल्ले में कुछ फिट है. इस पर रोहित शर्मा ने अपने डोले दिखाते हुए कहा कि ये मेरी पॉवर का कमाल है. उनके मसल्स दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हार्दिक पांड्या के साथ उनकी बातचीत भी वायरल हो रही है.
इसे भी पढ़ें- IND vs PAK: पाकिस्तान के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों का बुरा हाल, देखिए कैसे बोल्ड होकर 4 खिलाड़ी लौटे पवेलियन
बेहतरीन फॉर्म में आए हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं. ऐसा लगता है कि ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में वे कई अहम रिकॉर्ड रचने वाले हैं. उन्होंने अब तक खेले गए मैच में कई लंबे छक्के जड़े हैं. 14 अक्टूबर को खेले गए दिलचस्प मुकाबले में भी भारतीय टीम, पाकिस्तानी टीम के लिए खतरनाक साबित हुई.
इसे भी पढ़ें- Hardik Pandya Mantra Ball: कौनसा मंतर मारकर लिया था विकेट? हार्दिक पंड्या ने बता ही दिया
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
रोहित शर्मा ने हारिस राउफ पर एक के बाद एक कई छक्के जड़ दिए. पारी के 10वें ओवर के दौरान, उन्हें अंपायर मराइस इरास्मस को अपने डोले दिखा दिए. रोहित का स्लीव उठाकर इरास्मस को बाइसेप्स दिखाने का वीडियो वायरल हो गया है. लोग जमकर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अंपायर को डोले क्यों दिखाने लगे थे रोहित शर्मा, हार्दिक ने खोल दी पोल