डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका में आयोजित वूमेंस टी20 वर्ल्डकप (Women's T20 World Cup) 2023 में भारतीय टीम (Team India) का सफर सेमीफाइनल में ही समाप्त हो गया था लेकिन अब उनके पास फिर से वर्ल्डकप जीतने का मौका है. वूमेंस टी20 वर्ल्डकप का अगला संस्करण बांग्लादेश और पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित होगा, जिसके लिए भारत ने सीधी एंट्री हासिल की है. आपको बता दें कि 2023 टी20 वर्ल्डकप में सुपर 6 टीमों को अगले संस्करण के लिए डायरेक्ट एंट्री मिली है. भारतीय टीम अपने ग्रुप में इंग्लैंड के बाद दूसरे स्थान पर रही थी.
KL Rahul और Shubman Gill में से कौन खेलेगा Indore Test? देखें तीसरे टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग 11
आपको बता दें कि अगला विश्वकप बांग्लादेश और पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित होने जा रहा है. जिसके लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश को मेजबान के तौर पर भी सीधी एंट्री मिली है. साउथ अफ्रीका और छठी बार खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया ने भी सीधी क्वालीफाई कर लिया है. इंग्लैड और वेस्टइंडीज ने भी अगले संस्करण के लिए सीधी एंट्री पा ली है. इस तरह कुल 8 टीमों ने डायरेक्ट एंट्री मिली है. इस साल वर्ल्डकप में भाग लेने वाली टीमों में से बांग्लादेश और आयरलैंड की टीमों को एंट्री नहीं मिली है.
सेमीफाइनल में मिली भी टीम इंडिया को हार
अगले साल होने वाले वर्ल्डकप के लिए क्वालीफाई करने के लिए आईसीसी क्वालीफायर्स का आयोजन करेगा. इस क्वालीफायर्स से दो टीमों को अगले साल होने वाले वूमेंस टी20 वर्ल्डकप 2024 के लिए सीधी एंट्री मिलेगी. साउथ अफ्रीका में आयोजित वर्ल्डकप में भारतीय टीम ने अपने ग्रुप में 4 में से तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, वूमेंस टी20 वर्ल्डकप में मिली सीधी एंट्री