एक तरफ जहां भारत में चल रहे आईपीएल में दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे है तो वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका टीम में खलबली मच गई है. साउथ अफ्रीका के हेड कोच रॉब वॉल्टर ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. रॉब वॉल्टर के इस निर्णय से टीम को तगड़ा झटका लगा है. साउथ अक्रीका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इसकी जानकारी 1 अप्रैल को दी गई है. हालांकि अभी वॉल्टर 30 अप्रैल तक टीम का साथ निभाएंगे. लेकिन उन्होंने अचानक इतना बड़ा फैसला क्यों लिया?

टीम के अच्छे प्रदर्शन के पीछे रॉब का हाथ

दरअसल बीते कुछ सालों से साउथ अक्रीका की टीम अच्छा खेल रही थी.  खास तौर पर उसने वनडे और टी20 फॉर्मेट में जबरदस्त प्रदर्शन  कर रही थी. टीम आईसीसी के भी कई टूर्नामेंटों में सबसे ऊपर रही है. हाल ही हुई चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अक्रीका की टीम सेमीफाइनल तक पहुची थी. वहीं 2024 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल तक पहुंची थी. लगातार टीम की अच्छे प्रदर्शन के पीछे हेड कोच रॉब वाल्टर की भूमिका थी. उन्हीं की शिक्षा दीक्षा में टीम अच्छा खेल रही थी.

 

अचानक रॉब ने क्यों लिया ये निर्णय 
क्रिकेट साउथ अफ्रीका की तरफ से सोशल मीडिया पर इस्तीफे की जानकारी शेयर की गई है. इसमें बताया गया है कि रॉब वाल्टर ने अपने निजी कारणों के चलते कोच के पद से इस्तीफा दिया हैं. बोर्ड ने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया हैं. दूसरी तरफ वॉल्टर ने कहा “प्रोटियाज के लिए कोचिंग करना एक सम्मान की बात है और हमने साथ मिलकर जो हासिल किया है, उस पर मुझे बेहद गर्व है. सभी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट कम्युनिटी ने भरपूर साथ दिया. ये सफर बेहद शानदार रहा. हालांकि अब मेरे लिए टीम से दूर जाने का समय आ गया है, लेकिन मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि टीम आगे बढ़ती रहेगी और नई ऊंचाई को छुएगी.”

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

 

Url Title
south africa team head coach rob walter resigns for personal reasons
Short Title
साउथ अफ्रीका टीम को बड़ा झटका, हेड कोच ने अचानक छोड़ दिया साथ, क्या रही होगी वजह
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
south africa rob walter resigns
Caption

south africa rob walter resigns

Date updated
Date published
Home Title

साउथ अफ्रीका टीम को बड़ा झटका, हेड कोच ने अचानक छोड़ दिया साथ, क्या रही होगी वजह?

Word Count
391
Author Type
Author