डीएनए हिंदी: शुक्रवार को दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022-23) के एक मुकाबले में मुंबई को हराकर इतिहास रच दिया. दिल्ली ने 42 साल के बाद मुंबई पर जीत हासिल की है. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने मुंबई को 8 विकेट से हरा दिया. मुंबई ने इस मुकाबले की पहली पारी में 293 रन बनाए थे. दिल्ली ने कप्तान हिम्मत सिंह के 85 और रावल के शतकीय पारी की बदौलत 369 रन बनाकर बड़ी लीड हासिल कर ली. दूसरी पारी में मुंबई की टीम सिर्फ 170 रन पर ढेर हो गई. 97 रन के लक्ष्य को दिल्ली ने सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.
After restricting Mumbai to 170 in the second innings courtesy of Divij Mehra's superb 5️⃣-wicket haul, Delhi chased down the target and won by 8 wickets on Day 4 👏👏#RanjiTrophy | #DELvMUM | @mastercardindia
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 20, 2023
Take a look at how the action unfolded 🎥https://t.co/uz6FgbC5wQ pic.twitter.com/o3A8BvkhLG
इस मुकाबले में की पहली पारी में जब मुंबई की टीम लड़खड़ा गई थी तब सरफराज खान ने शतक लगाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तकर पहुंचाया. हालांकि दूसरी पारी में सरफराज पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके अलावा पृथ्वी शॉ इस मैच की दोनों पारियों में बड़ा स्कोर नहीं कर सके. कप्तान अजिंक्य रहाणे पहली पारी में 2 रन बनाकर आउट हुए तो दूसरे पारी में 51 रन बनाकर संघर्ष जरूर किया लेकिन टीम को शर्मनाक हार से नहीं बचा सके. दिल्ली की ओर से दिविज मेहरा ने दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए तो प्रांशू विजयरन और ऋतिक शौकिन ने दो-दो विकेट लेकर मुंबई को 170 पर ही ढेर कर दिया.
42 साल बाद मुंबई को चटाई धूल
97 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर में ही अनुज रावत 14 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि दिल्ली को उन्होंने तूफानी शुरूआत दी. जब दिल्ली जीत से सिर्फ 6 रन दूर थी तब उन्हे ंदूसरा झटका लगा. वैभव शर्मा 36 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद नीतिश राणा और ऋतिक शौकिन ने टीम को जीत तक पहुंचा दिया. इससे पहले दिल्ली ने पहली पारी में वैभव रावल के 114 और कप्तान हिम्मत सिंह 85 रन की पारी खेली थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सरफराज की तूफान के बाद भी नहीं जीत सकी मुंबई, 43 साल बाद दिल्ली ने निकाला दम