डीएनए हिंदी: इस साल के आईपीएल में रिंकू सिंह ने हर किसी को प्रभावित किया था. नतीजा यह रहा कि उन्हें टीम इंडिया में भी जगह मिल गई. टीम इंडिया फिलहाल एशिया कप खेलने के लिए श्रीलंका में है और रिंक सिंह इस टीम में नहीं हैं. इसके बावजूद चर्चा में रिंकू सिंह ही हैं. रिंकू सिंह का ताबड़तोड़ प्रदर्शन जारी है. अब रिंकू ने यूपी टी20 लीग के मैच के सुपर ओवर में लगातार तीन छक्के जड़कर अपना जलवा कायम कर दिया है. रिंकू सिंह लगातार साबित कर रहे हैं कि वह टीम इंडिया में भी फिनिशर की भूमिका बखूबी निभा सकते हैं. अब उनकी इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.

यूपी टी-20 लीग का मेरठ मावरिक्स बनाम  काशी रुद्रास का मैच इतना रोमांचक था कि यह सुपर ओवर तक गया. सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने आए मेरठ मावरिक्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ तीन छक्के लगाकर अपनी टीम को जिता दिया. इस पारी ने आईपीएल में केकेआर के लिए खेली गई उनकी पारी की याद दिला दी जिसमें रिंकू सिंह ने लगातार छक्के मारकर हारा मैच पलट दिया था और अपनी टीम को जीत दिला दी थी.

यह भी पढ़ें- सिर्फ 15 सेंटीमीटर की दूरी और गोल्ड से चूक गए नीरज चोपड़ा, जानिए जीता कौन

एक ओवर में चाहिए थे 17 रन
सुपर ओवर तक पहुंचे इस मैच में मेरठ मावरिक्स की टीम को 17 रन बनाने थे. मेरठ ने यह जिम्मा सौंपा रिंकू सिंह और दिव्यांश सिंह को. पहली बॉल डॉट निकल गई और दबाव रिंकू सिंह पर था. इसके बाद तो रिंकू सिंह गेंदबाज पर टूट पड़े और लगातार 3 छक्के मारकर सुपर ओवर को 4 ही गेंद में खत्म कर दिया.

यह भी पढ़ें- शाहीन और नसीम की रफ्तार से कैसे निपटेंगे भारतीय बल्लेबाज?

इससे पहले मेरठ की टीम ने 4 विकेट पर कुल 181 रन बनाए थे. जवाब में करन शर्मा के 58 और शिवम बंसल के 57 रनों की बदौलत काशी रुद्रास ने मैच को टाई कर दिया और खेल सुपर ओवर तक पहुंच गया. यहां सुपर ओवर में रिंकू सिंह ने ठीक वैसे ही पारी खेली जैसी उन्होंने KKR के लिए खेली थी और उन 5 छक्कों की बदौलत वह एक दिन में फर्श से अर्श पर पहुंच गए थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rinku singh three consecutive sixes in super over up t20 league mm vs kr
Short Title
नहीं थम रहा रिंकू सिंह का तूफान, लगातार तीन छक्के मारकर हिला डाला UP T20 लीग
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rinku Singh
Caption

Rinku Singh

Date updated
Date published
Home Title

नहीं थम रहा रिंकू सिंह का तूफान, लगातार तीन छक्के मारकर हिला डाला UP T20 लीग

 

Word Count
414