पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंटरनेशनल सीजन 2024-25 के लिए 25 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया है. इस लिस्ट में 5 नए खिलाड़ी भी शामिल हैं और ये कॉन्ट्रैक्ट 1 जुलाई 2024 से लागू है. वहीं पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम पर पीसीबी ने बड़ा फैसला लिया है और साथ ही मोहम्मद रिजवान पर भी चौंकाने वाले फैसला लिया गया है. हालांकि तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पर गाज गिरी है. आइए जानते हैं कि पीबीसी ने किन खिलाड़ियों को शामिल किया है और कौनसे 5 नए खिलाड़ी आए हैं. 

ए कैटेगरी से बाहर हुए शाहीन

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में चार कैटेगरी रखी है, जिसमें ए, बी, सी और डी हैं. हालांकि सबसे ऊची कैटेगरी ए हैं और उसके बाद अन्य कैटेगरी हैं. पीसीबी ने बाबर आजम पर चौंकाने वाला फैसला किया है और सभी को हैरान कर दिया है. वहीं शाहीन पर गाज गिर गई है और उन्हें ए कैटेगरी से बाहर कर दिया गया है. पीसीबी ने अपने कॉन्ट्रैक्ट की ए कैटेगरी में सिर्फ 2 खिलाड़ियों को लिया है और बाकी स्टार्स खिलाड़ी बी और सी कैटेगरी में हैं. 

इस कैटेगरी में 5 नए खिलाड़ी

आपको बता दें कि पीसीबी ने सभी 5 नए प्लेयर्स की कैटेगरी डी में रखा है. इस कैटेगरी में बाबर आजम के रिप्लेसमेंट कामरान गुलाम का भी नाम शामिल हैं. इसके अलावा भी कई युवा खिलाड़ियों को पीसीबी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया है. 

इस तरह है कैटेगरी में बाटें गए खिलाड़ी

  • कैटेगरी ए- बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान
  • कैटेगरी बी- शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और शान मसूद. 
  • कैटेगरी सी- अब्दुल्ला शफीक, सऊद शकील, शादाब खान सईम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा, अबरार अहमद, हारिस रऊफ और नोमान अली.
  • कैटेगरी डी- आमिर जमाल, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मुहम्मद इरफान खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, उस्मान खान, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा और मोहम्मद अब्बास अफरीदी.

यह भी पढ़ें- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में Mohammed Shami की होगी सरप्राइज एंट्री, BCCI ने बनाया ये प्लान 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
pcb central contract to 25 cricketers for 2024 25 pakistan cricket board babar azam shaheen afridi shan masood
Short Title
PCB के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 25 खिलाड़ी शामिल, शाहीन पर गिरी गाज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पीसीबी-पाकिस्तान क्रिकेट टीम
Caption

पीसीबी-पाकिस्तान क्रिकेट टीम

Date updated
Date published
Home Title

PCB के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 25 खिलाड़ी शामिल, शाहीन पर गिरी गाज; बाबर पर हुआ ये फैसला
 

Word Count
359
Author Type
Author
SNIPS Summary
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंटरनेशनल सीजन 2024-25 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रै्क्ट में इन 25 खिलाड़ियों को शामिल किया है. वहीं बाबर आजम और शाहीन अफरीदी पर बड़ा फैसला लिया गया है.