डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में बुधवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने आखिरकार अपनी हार के सिलसिले को तोड़ दिया. सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) के अर्धशतक और कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) की तेजतर्रार पारी के बाद गेंदाबाजों के दमदार प्रदर्शन से कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 21 रन से हराकर लगातार चार हार के सिलसिलो को तोड़ा. नाइट राइडर्स के 201 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के अर्धशतकीय पारी के बावजूद 8 विकेट पर 179 रन ही बना सकी. उनके अलावा सिर्फ महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए. 

ये भी पढ़ें: क्या CSK को रोक पाएंगे रॉयल्स या धोनी की सेना करेगी पिछला हिसाब बराबर? जानें कब होगा मुकाबला

नाइट राइडर्स की ओर से लेग स्पिनरों वरूण चक्रवर्ती ने 27 रन पर तीन विकेट हासिल किए और सुयश शर्मा ने 30 रन देकर दो विकेट चटकाए. दोनों ने मिलकर पांच विकेट चटकाए. आंद्रे रसेल ने 29 रन देकर दो विकेट हासिल किए. नाइट राइडर्स ने इससे पहले रॉय के 29 गेंद में पांच छक्कों और चार चौकों की मदद से बनाए गए 56 रन और कप्तान राणा के 21 गेंद में 48 रन की पारी की बदौलत 5 विकेट पर 200 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत खराब रही और टीम ने पावरप्ले में 58 रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए. इंपेक्ट प्लेयर के रूप में उतरे टीम के रेगुलर कप्तान फाफ डुप्लेसी ने उमेश यादव पर लगातार दो छक्के मारे लेकिन सुयश की गेंद को बाउंड्री पर रिंकू सिंह के हाथों में खेल गए. 

IPL 2023 में कोहली ने जड़ा 5वां अर्धशतक

सुयश ने इसके बाद शाहबाज अहमद (02) को आउट किया और ग्लेन मैक्सवेल चक्रवर्ती की गेंद पर डेविड वाइसी को कैच थमा बैठे. कप्तान कोहली ने एक छोर संभाल कर रखा. लोमरोर ने सुनील नरेन पर दो छक्के मारे जबकि कोहली ने सुयश पर चौके के साथ 11वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया और फिर इसी ओवर में दो रन के साथ 33 गेंद में मौजूदा टूर्नामेंट का अपना पांचवां अर्धशतक बनाया. लोमरोर ने चक्रवर्ती पर अपना तीसरा छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर बाउंड्री पर रसेल को कैच दे बैठे. आरसीबी को अगले ओवर में बड़ा झटका लगा जबकि रसल की गेंद पर वेंकटेश अय्यर ने बाउंड्री पर कोहली का शानदार कैच लपका. कोहली के आउट होते ही टीम की जीत की उम्मीदें खत्म हो गई. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ipl 2023 rcb vs kkr highlights kolkata knight riders beats royal challengers bangalore virat kohli ipl fifty
Short Title
स्पिनर्स के सामने फिर लड़खड़ाई RCB, लगातार 4 मुकाबले हारने के बाद जीत की पटरी पर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ipl 2023 rcb vs kkr highlights kolkata knight riders beats royal challengers bangalore virat kohli ipl fifty
Caption

ipl 2023 rcb vs kkr highlights kolkata knight riders beats royal challengers bangalore virat kohli ipl fifty

Date updated
Date published
Home Title

स्पिनर्स के सामने फिर लड़खड़ाई RCB, लगातार 4 मुकाबले हारने के बाद जीत की पटरी पर लौटी KKR