Vastu Tips In Hindi: जीवन में हर कोई चाहता है कि वह अमीर बनें. उसके पास खूब सारा पैसा और दौलत हो. इसके लिए लोग दिन रात मेहनत भी करते हैं, लेकिन बेहद कम ही लोग हैं, जिनका यह सपना पूर्ण हो पाता है. बहुत से लोग पैसा कमा भी लेते हैं तो उनके पास पैसा धम नहीं पाता. अगर आप भी इसी से परेशान हैं तो आर्थिंक स्थिति खराब है. दिन रात मेहनत करने के बाद भी पैसा नहीं आ रहा है तो वास्तु ये उपाय आजमा सकते हैं. इन्हें आजमाने मात्र से मनी फ्लो बढ़ जाएगा. कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी. आइए जानते हैं, धन-लाभ के लिए वास्तु के ये आसान से उपाय...
इस दिशा में रखें पैसा और तिजोरी
अगर आपके घर में पैसा नहीं रुक रहा है. हर समय परेशानी रह रही है तो कर्ज से परेशान हैं और जल्द से जल्द मुक्ति पाना चाहते हैं तो घर में पैसों की तिजोरी को घर या दुकान की उत्तर दिशा में रखें. मान्यता है कि ऐसा करने से कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी. धन में बढ़ोतरी होगी. इसके अलावा घर के मुख्य द्वार के पास छोटा-सा द्वार लगा दें. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से घर मनी फ्लो बढ़ता है. लोन और कर्ज से छुटकारा मिल जाएगा.
इस दिशा में न बनाएं बाथरूम
घर बनाते समय वास्तु के नियमों का ध्यान रखना चाहिए. इनकी अनदेखी करने पर व्यक्ति खूब मेहनत करने के बाद भी गरीब रह जाता है. यही वजह है कि वास्तु के नियमों के अनुसार, घर की दक्षिण-पश्चिम हिस्से में बना बाथरूम भी व्यक्ति पर कर्ज का बोझ बढ़ता है. इसलिए घर की इस दिशा में भूलकर भी बाथरूम नहीं बनवाना चाहिए.
इस दिशा में लगाएं कांच
आप कर्ज या काम में बाधाओं के आने से परेशान हैं. किसी भी काम में सफलता नहीं मिल रही है तो घर या दुकान की उत्तर-पूर्व दिशा में कांच लगा दें. यह बेहद शुभ माना जाता है, लेकिन कांच लाल, सिंदूरी या मैरून रंग का नहीं होना चाहिए. इस नियम के तहत शीश लगाने पर व्यक्ति के घर में दिन दोगुनी तरक्की होती है.
इस दिन वापस करें किसी का भी पैसा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आप पर किसी का कर्ज है. आर्थिंक स्थिति खराब हो रही है तो किसी का भी उधारी पैसा मंगलवार के दिन वापस करें. ऐसा करने से सिर पर चढ़ा कर्ज जल्द उतार जाता है.
घर में बंद करें पानी के लीकेज
वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर में पानी का लीकेज वास्तु दोष प्रकट करता है.पानी का लीकेज होने की वजह से व्यक्ति को धन-हानि का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इसे जल्द से जल्द ठीक कर लेना चाहिए. अन्यथा आपको आर्थिंक नुकसान हो सकता है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

बढ़ाना चाहते हैं मनी फ्लो तो आजमा लें ये वास्तु उपाय, पैसों से भर जाएगी तिजोरी