डीएनए हिंदीः स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) में सपने में दिखने वाली सभी चीजों के बारे में व्याख्यान किया गया है. सपने (Swapna Shastra) में नजर आने वाली चीजों से हमें भविष्य से जुड़े कई संकेत मिलते हैं. वैसे तो अक्सर हम जिस बारे में सोचते हैं सपने (Dream Meaning) में हमें वहीं सब नजर आता है. लेकिन कई बार ऐसे सपने आते हैं जो किसी घटना के घटने के संकेत देते हैं. आज हम आपको ऐसे ही सपने (Dream Meaning) के बारे में बताने वाले हैं. व्यक्ति को सोते हुए सपने में कोई मृत व्यक्ति नजर (Dream Meaning Of Seeing Dead Person) आता है तो वह कई संकेत देता है. तो चलिए इस बारे में जानते हैं.

सपने में पूर्वजों और मृत व्यक्ति को देखने के संकेत (Signs of Seeing Dead Person In Dreams)
- किसी व्यक्ति की मृत्यु बीमारी के कारण हुई हो लेकिन वह आपको सपने में बिल्कुल स्वस्थ्य दिखता है. तो यह शुभ संकेत देता है. यह संकेत देता है कि आप उसके बारे में भूलकर अपने जीवन में आगे बढ़ें. यह जीवन में खुशहाली के संकेत देता है.
- मृत व्यक्ति का सपने में आकर खाने के लिए कुछ मांगना अशुभ होता है. ऐसा सपना आने पर आपको मंदिर में जाकर जो व्यक्ति सपने में आया है उसकी मनपसंद चीज का दान करना चाहिए.
- सपने में किसी मृत व्यक्ति का खुश नजर आना शुभ संकेत देता है. मृत व्यक्ति का सपने में रोते हुए दिखना भी शुभ होता है. ऐसे में आपको लाभ होता है और मनोकामना पूरी होती है.
- पूर्वजों और किसी मृत का सपने में आकर आपसे कुछ मांगना यह संकेत देता है कि उसकी कोई इच्छा अधूरी रह गई है. जिसे वह पूरा करना चाहता है.

सूर्यास्त के समय भूलकर भी न करें ये काम, शुरू हो जाएगा बैड लक, बिगड़ने लगेंगे काम

मृत व्यक्ति के सपने में आने के कारण
मनोवैज्ञानिक कारण

मरे हुए लोगों की यादों और उनके साथ बीती बातों के याद आने पर वह हमारे सपने में आते हैं. यदि किसी की मृत्यु होने पर हमें बहुत दुख होता है और हम उसके बारे में सोचते हैं तो वह सपने में आने लगता है.

आध्यात्मिक कारण
ऐसा माना जाता है कि किसी की मृत्यु समय से पहले हो जाए तो वह अपनी अधूरी इच्छा पूरी करने के संकेत देने के लिए सपने में आता है. वह सपने में आपके मदद की अपेक्षा रखते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
dreaming about dead people give many signs know why dead people comes in dream as per swapna shastra
Short Title
सपने में मरे हुए लोगों का दिखना देता है कई संकेत, जानें इन सपनों का अर्थ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dream Interpretation
Caption

Dream Interpretation

Date updated
Date published
Home Title

सपने में मरे हुए लोगों का दिखना देता है कई संकेत, जानें इन सपनों का अर्थ, शुभ या अशुभ