डीएनए हिंदीः छोटी दिवाली इस बार 23 अक्टूबर को है और इस दिन रात में यम का दीया निकालने की पंरपरा है. खास बात ये है कि यमराज के नाम से निकलने वाला ये दीया नया नहीं पुराना होता है. 

छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी या यम दीपावली के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन रात में मत्यु के देवता यमराज के नाम से एक दीपक जलाया जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से यमराज प्रसन्न होते हैं और लोगों को अकाल मृत्यु के भय से छुटकारा दिलाते हैं. इस मान्यता से जुडी एक कथा भी है. 

यमराज के नाम इस दिन दीपदान की मान्यता ही नहीं, पूजा विधि भी बेहद अलग होती है. छोटी दिवाली नया नरक चतुर्दशी की रात यम का दिया निकाला जाता है. तो चलिए इस परंपरा के पीछे की मान्यता के साथ ही इस दीप को निकालने की पूरी विधि भी जान लें. 

यह भी पढ़ें: कब है नरक चतुर्दशी, नोट कर लें डेट, जानें यम पूजा का शुभ मुहूर्त  

पौराणि कथा से जानें यमराज की पूजा का महत्व
प्राचीन समय में एक धर्मात्मा राजा रतिदेव थे. राजा रतिदेव ने अपने जीवनकाल में कभी कोई पाप नहीं किया था बावजूद जब उनकी मृत्यु हुई तो यमराज उन्हें नरक में लेकर जाने लगे तब राजा यमदूत से पूछे कि उनके किस कर्म के कारण नरक लोक ले जाया जा रहा हैै? तब यमदूत नें उन्हें बताया कि एक बार आपके द्वार से एक ब्राह्मण भूखा पेट लौट गया था. यह आपके उसी कर्म का फल है.

यह भी पढ़ें: Dhanteras Katha : तो इसलिए धनतेरस पर सोना खरीदने की है परंपरा, पढ़ें ये पौराणिक कथा

इस बात को सुनते ही राजा ने यमराज से अपने लिए एक साल का और जीवनकाल मांगा और यमराज ने उनकी इच्छा मान ली. इसे बाद राजा ऋषियों के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचे तब ऋषियों ने उन्हें कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी का व्रत रखने के साथ  ब्राह्मणों को भोजन कराने की सलाह दी. एक साल बाद यमदूत राजा को फिर लेने आए. इस बार उन्हें नरक के बजाय स्वर्ग लोक ले गए तब ही से कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष को दीप जलाने की परंपरा शुरू हुई और यमराज ने क्योंकि मृत्यु को टाल दिया था इसलिए यमराज की भी पूजा होने लगी.

यह भी पढ़ें: Diwali 2022: कहीं गाय पूजा तो कहीं होता है भूत चतुर्दशी अनुष्ठान, इन शहरों की दिवाली है खास  

यम का दीया निकालने के ये हैं नियम और विधि

  • छोटी दिवाली को जब परिवार का हर सदस्य घर में आ जाए और खाना-पीना आदि सारी ही क्रियाएं हो जाएं तब यम के नाम का दीया निकाला जाता है.
  • इस दिन पुराने दीये को साफ कर के उसमें सरसों का तेल डालें और रई की एक बाती रखें. 
  • अब एक लोटे या ग्लास में जल भर लें. दीया जला लें और पूरे घर में दीये को दिखाते हुए जल लेकर घर के बार किसी कूड़े या नाली के पास दीये को रख दें और जल चढ़ाकर वापस आ जाएं. याद रखें वापस दीये को मुडकर न देखें. 
  • दीपक जलाते समय निम्न मंत्र का उच्चारण करेंः

    मृत्युना पाश दण्डाभ्यां कालेन च मया सह।

    त्रयोदश्यां दीपदानात् सूर्यज: प्रीयतामिति॥

नोटः जब दीया जला लें उसके बाद किसी से न कुछ बोलें न कोई पीछे से आपको टोंके. इसके लिए पहले ही घर वालों को निर्देश दे दें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Url Title
Chhoti diwali narak chaturdashi Yamraj puja yam diya nilane ki vhidi niyam aur katha akal maut bachao puja
Short Title
आज छोटी दिवाली पर पुराने दीये से होती है यमराज की पूजा, जानें नियम और विधि
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
छोटी दिवाली पर पुराने दीये से होती है यमराज की पूजा
Caption


छोटी दिवाली पर पुराने दीये से होती है यमराज की पूजा

Date updated
Date published
Home Title

आज छोटी दिवाली पर पुराने दीये से होती है यमराज की पूजा, जानें नियम और विधि