डीएनए हिंदी: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. कोविड पॉजिटिव होने की वजह से गांगुली अस्पताल में भर्ती थे. अस्पताल प्रशासन ने जानकरी दी है कि पूर्व कप्तान की हालत स्थिर है और अभी आइसोलेशन में ही रहेंगे. 

27 से थे अस्पताल में भर्ती 
बता दें कि पूर्व कप्तान गांगुली दिसंबर की देर शाम अस्पताल आए थे. उसके बाद से वह लगातार डॉक्टरों की निगरानी में थे. टीम इंडिया की सेंचुरियन टेस्ट में जीत के बाद उन्होंने ट्वीट भी किया था. आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, लेकिन फिलहाल घर पर भी आइसोलेशन में ही रहेंगे. 

पढ़ें: बीसीसीआई अध्यक्ष Sourav Ganguly हुए कोविड पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती थे गांगुली 
सौरभ गांगुली को कोलकाता के मशहूर वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती किया गया था. शरीर में दर्द और कोल्ड के बाद उनकी जांच की गई थी. जांच में कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. 

पढ़ें: Virat Kohli को Sourav Ganguly की मीठी झिड़की, 'एटीट्यूट पसंद है लेकिन बहुत लड़ते हैं'

इस साल हो चुकी है एंजियोप्लास्टी 
बता दें कि इस साल के शुरुआत में सीने में दर्द की शिकायत के बाद गांगुली की एंजियोप्लास्टी हुई थी. हालांकि, उसके बाद वह बिल्कुल स्वस्थ हो गए थे और सक्रिय तौर पर बीसीसीआई का कामकाज देख रहे हैं.

Url Title
BCCI President Sourav Ganguly released from the hospital today will be in home isolation
Short Title
Covid पॉजिटिव हुए Sourav Ganguly को अस्पताल से मिली छुट्टी, होम आइसोलेशन में रहे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sourav Ganguly
Caption

Sourav Ganguly

Date updated
Date published