डीएनए हिंदी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार को पंजाब के मानसा जिले में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के घर गए. राहुल गांधी ने दिवंगत सिद्धू मूसेवाला के परिजन से मुलाकात की और उनके प्रति संवेदना व्यक्त की. इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब में अमन और शांति बनाए रखना आम आदमी पार्टी (AAP) के बस की बात नहीं है. राहुल गांधी ने वादा किया कि कांग्रेस सिद्धू मूसेवाला के परिवार को न्याय दिलाकर रहेगी.
सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला जी के माता-पिता जिस दुःख से गुज़र रहे हैं उसे बयान करना मुश्किल है. इन्हें इंसाफ दिलाना हमारा फ़र्ज़ है और हम दिलाकर रहेंगे. राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से भंग हो चुकी है. पंजाब में अमन और शांति बनाए रखना AAP सरकार के बस की बात नहीं है.'
यह भी पढ़ेंः ‘जो रब से ना डरा चलो “अरब” से तो डरा’, आप के इस नेता के ट्वीट पर भड़की बीजेपी
राहुल गांधी के साथ गए पंजाब कांग्रेस के नेता
मंगलवार को चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर उतरने के बाद राहुल गांधी सीधे मूसेवाला के पैतृक गांव मूसा पहुंचे और उनके परिवार के साथ लगभग 50 मिनट का समय गुजारा. उन्होंने मूसेवाला को पुष्पांजलि भी अर्पित की. पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग, पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा और पूर्व उप मुख्यमंत्री ओपी सोनी सहित कई अन्य कांग्रेस नेता भी राहुल के साथ मूसेवाला के गांव गए. सूत्रों के मुताबिक, राहुल के दौरे के मद्देनजर मूसेवाला के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी.
कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला जी के माता-पिता जिस दुःख से गुज़र रहे हैं उसे बयान करना मुश्किल है। इन्हें इंसाफ दिलाना हमारा फ़र्ज़ है, और हम दिला कर रहेंगे।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 7, 2022
राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से भंग हो चुकी है। पंजाब में अमन और शांति बनाये रखना AAP सरकार के बस की बात नहीं है। pic.twitter.com/IGoU5ugzgZ
आपको बता दें कि मूसेवाला की 29 मई को मानसा में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जब यह वारदात हुई थी, तब राहुल विदेश में थे और वह पिछले हफ्ते ही स्वदेश लौटे. सिद्धू मूसेवाला पिछले साल दिसंबर में कांग्रेस में शामिल हुए थे. उन्होंने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में मानसा सीट से कांग्रेस के टिकट पर किस्मत आजमाई थी लेकिन वह चुनाव जीतने में असफल रहे थे.
यह भी पढ़ें- नूपुर शर्मा को मिलीं धमकियां, FRI दर्ज, दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराई
अलग-अलग पार्टियों के नेता पहुंच रहे सिद्धू मूसेवाला के घर
विभिन्न पार्टियों के नेता और प्रमुख हस्तियां मूसेवाला के परिजनों से मिलने और उनके प्रति संवेदना जताने के लिए मूसा गांव का दौरा कर रही हैं. राहुल गांधी के पहुंचने से कुछ देर पहले पटियाला से कांग्रेस सांसद परनीत कौर ने भी दिवंगत गायक के घर का दौरा किया और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. परनीत कौर को पिछले साल उनकी कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. हालांकि, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के आने से पहले ही वह मूसेवाला के घर से चली गईं.
यह भी पढ़ें- कानपुर हिंसा के संदिग्धों का पोस्टर जारी होने के बाद डर के मारे सरेंडर करने लगे आरोपी
परनीत कौर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मूसेवाला के माता-पिता से मुलाकात कर चुके हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने मुख्यमंत्री मान को पत्र लिखकर मूसेवाला हत्याकांड की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) या राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को स्थानांतरित करने का आग्रह किया है, ताकि उनके परिवार को जल्द से जल्द इंसाफ मिल सके.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sidhu Moose Wala के परिजन से मिलकर बोले राहुल गांधी- हम इंसाफ दिलाकर रहेंगे, AAP के बस की बात नहीं