मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकियों का नया ठिकाना कंट्रोल रूम 88 था जहां ये भारत के विरूद्ध नई साजिशें रची जाती थीं. इतना ही नहीं ये डिजिटल अड्डा था जहां से भारत में घुसपैठ करने से लेकर हमले का रोडमैप तैयार होता था. इतना ही नहीं भारत में घुसे आतंकियों को यहीं से गाइड भी किया जाता था. यह जैश-ए-मोहम्मद के नए मिशन को चलाने के लिए एक डिजिटल ऑपरेशनल सेंटर के रूप में काम करता था.
कंट्रोल रूम 88 सिर्फ एक इमारत नहीं थी, बल्कि यह पाकिस्तान के लिए आतंक के पनाह का अड्डा भी था. यहां से आतंकियों के मूवमेंट तय होते थे, उनको गाइड किया जाता था और उनके मिशन को मॉनिटर किया जाता था. पाकिस्तानी सेना आतंकियों को मुज्जफराबाद के ट्रांजिट कैम्प सवाई नाला तक घुसने में मदद करती थी और फिर उनको वहां से 98 किलोमीटर दूर दुधनियाल लाया जाता था. इसके बाद आतंकियों को लांच पैड के लिए भारत में घुसपैठ कराया जाता था.
पीओके के मुज्जफराबाद को पहले भी लश्कर-ए-तैयबा अपने आतंकी अड्डों के तौर पर यूज करता रहा है. यह LTT के लिए एक लांचिंग पैड के तौर पर रहा है. भारतीय सीमा एलओसी के नजदीक होने के चलते यहां से आतंकियों के लिए घुसपैठ करने में आसान होता है. इसके अलावा यहां इन आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती है और उनके ऑपरेशन पर नजर रखा जाता है.
भारतीय वायुसेना के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को एक कड़ा संदेश दिया है कि भारत अपने देश की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. यह ऑपरेशन पाकिस्तान को यह समझाने के लिए काफी है कि वह अपने देश में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करे और भारत के खिलाफ साजिश रचने वालों को रोकें.
इस ऑपरेशन से यह भी साफ हो गया है कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में और भी आक्रामक होगा. भारत ने पहले भी पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर कई बार घेरा है, लेकिन पाकिस्तान ने कभी भी अपने देश में सक्रिय आतंकियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की. अब भारत ने अपनी सुरक्षा के लिए खुद ही कदम उठाने का फैसला किया है.
इस ऑपरेशन के बाद अब यह देखना होगा कि पाकिस्तान क्या कदम उठाता है. क्या वह अपने देश में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा या फिर भारत के खिलाफ साजिश रचने वालों को रोकने के लिए कोई कदम उठाएगा. भारत की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि वह अपने देश की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

कंट्रोल रूम 88 क्या था जिसे ऑपरेशन सिंदूर में कर दिया गया तबाह
आतंकियों का नया 'कंट्रोल रूम 88' क्या था जिसे ऑपरेशन सिंदूर में किया तबाह