डीएनए हिंदीः हर साल होने वाली  यूजीसी नेट (UGC NET) की  परीक्षा का उम्मीदवार लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब जल्द ही जून सत्र की परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जा सकता है. परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी यूजीसी नेट की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.

जेआरएफ (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) की पात्रता के लिए यह परीक्षा दी जाती है. इस परीक्षा में हर साल लाखों उम्मीदवार भाग लेते हैं. परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवार को एनटीए (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. इस साल परीक्षा के लिए आवेदन जून से शुरू होने के अनुमान है. 

यूजीसी नेट 2022 आवेदन शुल्क
यूजीसी नेट परीक्षा 2022 के लिए आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए अलग-अलग है. शुल्क का भुगतान क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है. 

  • सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क - 1000 रुपये
  • ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क - 500 रुपये
  • एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ट्रांसजेंडर के लिए आवेदन शुल्क - 250 रुपये

यह भी पढ़ेंः OMG: 83 साल के बुजुर्ग करने वाले हैं हैरतअंगेज कारनामा! उपलब्धि जान दातों तले उंगलियां दबा लेंगे आप

यूजीसी नेट 2022 सिलेबस
एनटीए ने अपने आधिकारिक नोटिस के साथ जून 2022 परीक्षा के लिए यूजीसी नेट पाठ्यक्रम जारी किया है जिसे अधिकारिक वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है. यह परीक्षा एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होगी, जिसमें दो पेपर होंगे. सभी उम्मीदवार के लिए पेपर 1 और पेपर 2 देना अनिवार्य है. 

यह भी पढ़ेंः Covid Alert: हरियाणा के इन जिलों में मास्क पहनना जरूरी, यूपी भी जारी कर चुका है ऐसा आदेश

यूजीसी नेट रजिस्ट्रेशन
यूजीसी नेट की परीक्षा के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सारी जानकारी समय पर अधिकारीक वेबसाइट पर दी जाएगी. 

1. उम्मीदवार को फोटो को अपलोड करना होगी जो 10 केबी से 100 KB के बीच रहेगा

2. फोटोग्राफ और हस्ताक्षर का साइज 3.5 सेमी x 4.5 सेमी रहेगा.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

 

Url Title
UGC NET 2022 How to do UGC NET Registration know all about it
Short Title
UGC NET 2022: ऐसे करें यूजीसी नेट की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo Credit: Zee News
Date updated
Date published