डीएनए हिंदी: अब लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लोगों के लिए रेलवे का सफर बोरिंग नहीं होगा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आने-जाने वाली शताब्दी और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में अब यात्रियों का सफर आनंदमय होने वाला है.
उत्तर रेलवे ने ट्रेनों में यात्रियों के मनोरंजन के लिए खास किस्म का इंतजाम किया है. अब यात्रा के दौरान यात्री ट्रेन में रेडियो के जरिए म्युजिक का आनंद ले सकेंगे. ट्रेनों में रेडियो विज्ञापनों का भी प्रसारण किया जाएगा.
लोग रेडियो के लिए विज्ञापन भी दे सकेंगे. ऐसे में इसका फायदा रेवेन्यू के जरिए रेलवे को भी मिलने वाला है. रेडियो के जरिए अलग-अलग दौर के संगीत लोग सुन सकेंगे. जैसे लोग अपनी-अपनी कार में एफएम रेडियो सुनते हैं वैसे ही अब ट्रेन में भी रेडियो की व्यवस्था की जा रही है.
Russia-Ukraine Crisis: क्या है व्लादिमीर पुतिन का अखंड रूस प्लान?
किसके निर्देश पर हुई है पहल?
दिल्ली मंडल के डीआरएम डिंपी गर्ग और सीनियर कमर्शियल मैनेजर प्रवीण कुमार की गाइडेंस पर यह पहल की गई है. ट्रेन के अंदर अब रेडियो सुविधा रेलवे की ओर से मुहैया कराई जा रही है. यात्री जब शताब्दी और वंदे भारत जैसे ट्रेनों से दिल्ली, लखनऊ, भोपाल, चंडीगढ़, अमृतसर, अजमेर, देहरादून, कानपुर, काठगोदाम और कटरा की यात्रा करेंगे उन्हें रेडियो का आनंद मिलेगा. यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के साथ ही सफर सुहाना होने वाला है.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें-
DNA एक्सप्लेनर : कौन से देश हैं NATO में? क्या है यह संस्था?
DNA एक्सप्लेनर: क्यों पश्चिमी देश Ukraine के भविष्य पर चिंतित हैं, क्या चाहता है Russia?
- Log in to post comments
वंदे भारत और Shatabdi Express में यात्री सुन सकेंगे रेडियो, संगीतमय होगा सफर