Uttar Pradesh News: लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) के प्रचार अभियान के दौरान नेताओं की जुबान फिसलने का सिलसिला लगातार जारी है. अब उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के नेता संजय निषाद की जुबान फिसल गई है. सुल्तानपुर में भाजपा उम्मीदवार मेनका गांधी के पक्ष में जनसभा करने पहुंचे संजय निषाद ऐसी बात कह बैठे, जिसे सुनकर एक पल के लिए सभी हैरान रह गए. दरअसल जनसभा के मंच पर पहुंचने के बाद संजय निषाद सीनियर लीडर मेनका गांधी का नाम भूल गए और उन्हें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम से पुकारते हुए तारीफों के पुल बांध दिए. बाद में उन्हें अपनी भूल का अहसास हुआ तो उन्होंने इसमें सुधार किया.
यह भी पढ़ें- ईरान के राष्ट्रपति से पहले हवाई हादसों में गई है इन हस्तियों की जान
'सुल्तानपुर को अपने दिल का टुकड़ा मानती हैं सोनिया गांधी'
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार में मंत्री संजय निषाद भाजपा के लिए प्रचार कर रहे हैं. सुल्तानपुर में भी वे भाजपा उम्मीदवार मेनका गांधी के पक्ष में रैली करने आए थे. रैली के मंच से संजय ने कहा,'सुल्तानपुर की धरती को अपने दिल का टुकड़ा मानती हैं सोनिया गांधी.' इसी तरह से उन्होंने कई बार मेनका गांधी को सोनिया गांधी के नाम से पुकारते हुए उनकी तारीफ की.
मेनका गांधी के लिए वोट मांगने गए संजय निषाद कहने लगे सोनिया जी को ...वीडियो ध्यान से सुने। जब ध्यान दिलाया गया तब बोले मेनका जी... pic.twitter.com/Uj9XxjD38k
— Arunesh Srivastava (@voiceofbasti) May 19, 2024
यह भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली में गर्मी ने तोड़ा 7 साल का रिकॉर्ड, देश के कई हिस्सों में लू का अलर्ट
स्थानीय विधायक ने टोका तो ठीक की गलती
संजय निषाद जब यह गलती कर रहे थे तो मंच पर मौजूद भाजपा विधायक ने उन्हें टोका. विधायक ने संजय का ध्यान उस पॉलीटिक्ल ब्लंडर की तरफ दिलाया, जो वे कर रहे थे. इसके बाद संजय ने खुद अपने भाषण का 'द एंड' करते हुए इस गलती को स्वीकार करते हुए उसे ठीक किया.
यह भी पढ़ें- Swati Maliwal Assault Case: बिभव कुमार को सीएम हाउस लेकर पहुंची दिल्ली पुलिस, रिक्रिएट किया क्राइम सीन
रिश्ते में देवरानी-जेठानी हैं मेनका-सोनिया
आपको बता दें कि मेनका गांधी भले ही भाजपा से चुनाव लड़ रही हैं और सोनिया गांधी कांग्रेस सांसद हैं, लेकिन दोनों का रिश्ता बेहद करीबी है. मेनका गांधी रिश्ते में सोनिया गांधी की देवरानी हैं. मेनका के पति संजय गांधी सोनिया गांधी के पति राजीव गांधी के छोटे भाई थे. हालांकि इतना करीबी रिश्ता होने के बावजूद सोनिया गांधी और मेनका गांधी के बीच बोलचाल तक नहीं है. संजय गांधी की विमान दुर्घटना में मौत के बाद उनकी मां इंदिरा गांधी से तनातनी के चलते मेनका गांधी ने घर छोड़कर अपने दम पर राजनीतिक मुकाम हासिल किया है.
यह भी पढ़ें- कौन हैं Mohammad Mokhber, इब्राहिम रईसी की मौत के बाद संभाली ईरान की कमान
सुल्तानपुर की मौजूदा सांसद हैं मेनका
मेनका गांधी सुल्तानपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनावों में पीलीभीत सीट छोड़कर सुल्तानपुर आईं मेनका गांधी ने शानदार जीत हासिल की थी. सुल्तानपुर में बेहद लोकप्रिय मेनका गांधी को भाजपा ने इस सीट से दोबारा टिकट दिया है, जबकि उनका सामना समाजवादी पार्टी के भीम निषाद से हो रहा है. भीम निषाद के प्रभाव की काट करने के लिए ही भाजपा ने संजय निषाद को मेनका गांधी का प्रचार करने के लिए भेजा था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Maneka Gandhi को बताया Sonia Gandhi, भरे मंच पर फिसली Sanjay Nishad की जुबान, देखें Viral Video