Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुई जघन्य वारदात को 13 दिन बीत चुके हैं. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में दुर्दांत तरीके से रेप करने के बाद महिला डॉक्टर की हत्या पर देश उबला हुआ है. इस केस को लेकर पश्चिम बंगाल में  ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस की सरकार सबके निशाने पर है. ऐसे माहौल के बावजूद ममता बनर्जी के भतीजे और TMC नेता अभिषेक बनर्जी अब तक खामोश ही दिखाई दिए थे, लेकिन गुरुवार को अभिषेक ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए देश में रेप की बढ़ती वारदातों पर चिंता जताई है. टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव व सासंद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने गुरुवार को कहा कि देश में हर 15वें मिनट में दुष्कर्म (Rape) की एक घटना हो रही है. ऐसे मामलों में अब सख्त कानून की जरूरत है, जिसमें 50 दिन के अंदर बेहद कठोर सजा सुनाए जाने का प्रावधान होना चाहिए. तभी ये घटनाएं रोकी जा सकती हैं.'


यह भी पढ़ें- Kolkata Rape-Murder Case: प्रदर्शनकारियों की मांग के आगे झुकी ममता सरकार, हॉस्पिटल के प्रिंसिपल को हटाया


'वादे नहीं, अपराधियों को कठोर सजाएं दी जाएं'

कोलकाता रेप व मर्डर केस को लेकर टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा,' पिछले 10 दिन में जब देश RG Kar Medical College की घटना पर आंदोलन कर रहा है और न्याय मांग रहा है, इस दौरान भारत के विभिन्न हिस्सों में 900 रेप हे चुके हैं. दुख की बात ये है कि इसके किसी स्थायी हल पर अब भी बड़े पैमाने पर चर्चा नहीं हुई है. वादे करने के बजाय हमें मजबूत कानूनों की जरूरत है, जिनमें 50 दिन के अंदर ट्रायल पूरा कर सजा सुनाने की बाध्यता हो और कठोर सजाएं दी जाएं.'


यह भी पढ़ें- Kolkata Rape And Murder Case: पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, मुख्य आरोपी के साथ निकला रिश्ता  


'राज्य सरकारों को आना चाहिए आगे'

अभिषेक बनर्जी ने राज्य सरकारों से एक्टिव होने की अपील की है. उन्होंने कहा,'राज्य सरकारों को एक्टिव होकर आगे आना चाहिए और केंद्र (सरकार) को एक व्यापक दुष्कर्म विरोधी कानून बनाने के लिए पुश करना चाहिए. ऐसा कानून जो तेजी से कठोर न्याय देने में सक्षम हो. इससे कम कोई भी कार्रवाई महज दिखावा और दुखद रूप से निष्प्रभावी ही रहेगी. जागो भारत.' 


यह भी पढ़ें- Kolkata Rape Case: डॉक्टर के रेप और मर्डर से पहले आरोपी ने की थी घिनौनी हरकत, सामने आया पूरा चिट्ठा 


9 अगस्त को हुई थी घटना, अब तक चल रही हड़ताल

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में 36 घंटे लंबी ड्यूटी पर तैनात ट्रेनी महिला डॉक्टर की परिसर बिल्डिंग में ही दुर्दांत तरीके से 9 अगस्त की रात को हत्या कर दी गई थी. हत्या करने से पहले महिला डॉक्टर के साथ जघन्य तरीके से गैंगरेप किया गया था और उसे टॉर्चर करने में सारी हदें पार कर दी गई थीं. अगले दिन महिला डॉक्टर का शव मिलने के बाद पूरा देश दहल गया था. इसके बाद से पूरे देश में डॉक्टर हड़ताल पर गए हुए हैं. खासतौर पर पश्चिम बंगाल में सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह ठप पड़ी हुई हैं.


यह भी पढ़ें- SC On Kolkata Rape Case: सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल सरकार से पूछे तीखे सवाल, 5 प्वाइंट में जानें सुनवाई की बड़ी बातें 


डॉक्टर हैं हड़ताल पर, बंगाल की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई

पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार की डॉक्टरों को मनाने की सभी कोशिश बेकार साबित हुई हैं. लगातार 14वें दिन गुरुवार को भी डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार किया है. इससे पूरे राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई हैं. डॉक्टरों ने PTI-भाषा से कहा,'कुछ ही मांगें पूरी हुई हैं. इसलिए आंदोलन जारी रहेगा. हमारी बहन को न्याय मिलने की मुख्य मांग अभी बाकी है. हम आज सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई देखेंगे और फिर निर्णय लेंगे.'  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Kolkata Doctor Rape Murder case west bengal cm mamata banerjee nephew Abhishek Banerjee ask for strict law
Short Title
'हर दिन 90 और हर 15वें मिनट में हो रहा 1 रेप' Mamata Banerjee के भतीजे ने Kolkat
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kolkata Doctor Rape murder case में जूनियरडॉक्टर पूरे देश में धरना दे रहे हैं. (फोटो- PTI)
Caption

Kolkata Doctor Rape murder case में जूनियरडॉक्टर पूरे देश में धरना दे रहे हैं. (फोटो- PTI)

Date updated
Date published
Home Title

'हर 15वें मिनट में हो रहा 1 रेप' Kolkata Case के 10 दिन बाद Mamata के भतीजे ने क्यों कहा ऐसा

Word Count
700
Author Type
Author