भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के​ लिए ब्लैकआउट से लेकर स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. इनमें खासकर सीमावर्ती राज्य और उनके कुछ जिलों को शामिल किया गया है. इनमें पुलिसकर्मियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई है. इनमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान से लेकर आधा दर्जन राज्य शामिल हैं. आइए जानते हैं किन राज्यों में हाई अलर्ट के साथ ही कॉलेज और स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. 

इन राज्यों में हाई अलर्ट

पाकिस्तान द्वारा लगातार ड्रोन हमले और भारत के जवाबी कार्रवाई के बीच तनाव का माहौल बन गया है. ऐसी स्थिति में देश की जनता को सुरक्षित रखने के लिए देश की सीमा से सटे राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इनमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात से लेकर पश्चिम बंगाल और बिहार भी शामिल हैं. इन सभी राज्यों में पुलिसकर्मियों की छुट्टी निरस्त कर दी गई हैं.इसके साथ ही हाई अलर्ट जारी करने से लेकर इनके कई जिलों में ब्लैकआउट किया गया है.   

स्कूल कॉलेज किए गये बंद

पंजाब में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द करने के साथ ही राज्य सरकार ने छह सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद कर दिए हैं. इनमें पंजाब के छह सीमावर्ती जिले फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन भी शामिल हैं. सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं. इसके अलावा गुरदासपुर में गुरुवार रात नौ बजे से आठ घंटे का ब्लैकआउट रहेगा. इसके अलावा पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी कई स्कूलों की छुट्टियां रहेंगी. 

राजस्थान से लेकर गुजरात के कई जिलों में स्कूल बंद 

राजस्थान सरकार ने भी प्रशासनिक और पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. इसके साथ ही सीमावर्ती इलाकों के नजदीक वाले जिलों में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गये हैं. इनमें  श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर शामिल हैं. इसके अलावा एहतियात के तौर पर बीकानेर, अजमेर के किशनगढ़ और जोधपुर हवाईअड्डों पर उड़ान संचालन 10 मई तक निलंबित कर दी गई हैं. वहीं गुजरात में राजकोट रेंज में आने वाले पांच जिले जामनगर, मोरबी और देवभूमि द्वारका के आसपास के स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया गया है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
india pak war border sharing states on high alert in punjab haryana rajasthan gujarat state school and colleges closed
Short Title
भारत-पाकिस्तान में तनाव को देखते हुए पंजाब, हरियाणा समेत 5 राज्यों में अलर्ट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
India Pak War
Date updated
Date published
Home Title

भारत-पाकिस्तान में तनाव को देखते हुए पंजाब, हरियाणा समेत 5 राज्यों में अलर्ट, स्कूल कॉलेज किए गये बंद

Word Count
386
Author Type
Author