Delhi New CM Announcement: दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर जश्न का माहौल है. 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में लौट रही भाजपा का नेतृत्व कौन करेगा, ये चुनने के लिए भाजपा मुख्यालय में विधायक दल की बैठक की गई है. बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर रविशंकर प्रसाद और ओमप्रकाश धनखड़ शामिल हुए हैं. बैठक में नए मुख्यमंत्री के तौर पर रेखा गुप्ता का नाम तय हुआ है. रेखा गुप्ता शालीमार बाग सीट से आप की वंदना कुमारी को 30,000 वोट से हराकर पहली बार विधायक बनी हैं.

उपराज्यपाल से मिलकर रेखा गुप्ता ने किया सरकार बनाने का दावा

भाजपा विधायक दल की नेता बनने के बाद शालीमार विधानसभा सीट की विधायक रेखा गुप्ता ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की है. इस मुलाकात में उन्होंने सरकार बनाने का दावा करने की औपचारिकता निभाई है. उपराज्यपाल की तरफ से उन्हें सरकार बनाने का न्योता दे दिया गया है. इस दौरान उनके साथ प्रवेश वर्मा, विजेंदर गुप्ता समेत कई भाजपा नेता भी मौजूद रहे. अब गुरुवार को रेखा गुप्ता रामलीला मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री के तौर पर पद की शपथ लेंगी.

सरकार बनाने का दावा करने राजभवन रवाना हुईं रेखा गुप्ता
विधायक दल की बैठक में नेता चुने जाने के बाद रेखा गुप्ता भाजपा मुख्यालय से राजभवन के लिए रवाना हो गई हैं. उनके साथ विजेंदर गुप्ता, अलक गुर्जर, वैजयंत पांडा, प्रवीण खंडेलवाल, रविशंकर प्रसाद भी गए हैं. राजभवन में उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलकर वे दिल्ली में सरकार बनाने का औपचारिक दावा पेश करेंगी.

डिप्टी सीएम के नाम पर अभी ऐलान नहीं
भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले चर्चा चल रही थी कि इसमें मुख्यमंत्री के साथ ही दो डिप्टी सीएम का भी चयन किया जाएगा. लेकिन फिलहाल किसी को भी डिप्टी सीएम नहीं चुना गया है. माना जा रहा है कि डिप्टी सीएम पद पर प्रवेश वर्मा और विजेंदर गुप्ता ने सहमति नहीं दी है. अभी दोनों को मनाने की कोशिश चल रही है.

रेखा गुप्ता को चुना गया विधायक दल का नेता, कल 12 बजे लेंगी सीएम पद की शपथ
भाजपा विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है. पहले से चल रही अटकलों पर पूर्ण विराम लग गया है. रेखा गुप्ता को ही विधायक दल ने अपना नेता चुन लिया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से उनके नाम का प्रस्ताव भाजपा को दिया गया था. इसके बाद रेखा गुप्ता का पलड़ा भारी माना जा रहा था. मुख्यमंत्री पद के दो दावेदारों प्रवेश वर्मा और विजेंदर गुप्ता ने ही उनके नाम का प्रस्ताव विधायक दल की बैठक में रखा, जिस पर सर्वसहमति बन गई. रेखा गुप्ता गुरुवार को दोपहर 12 बजे रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी.

भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू

प्रवेश वर्मा और विजेंदर गुप्ता से अलग बैठक कर रहे पर्यवेक्षक

भाजपा विधायक दल की बैठक अब तक शुरू नहीं हो सकी है. भाजपा सूत्रों के मुताबिक, कुछ विधायकों के नहीं पहुंचने के कारण बैठक में देरी हुई है. इससे पहले पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओमप्रकाश धनखड़ ने प्रवेश वर्मा, विजेंदर गुप्ता,रेखा गुप्ता और सतीश उपाध्याय के साथ अलग से बैठक की है. इन तीनों के साथ अलग से बैठक होने के चलते अटकलों के दौर शुरू हो गए हैं.

रेखा गुप्ता का नाम RSS ने किया प्रस्तावित?
दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री बनने के लिए रेखा गुप्ता का भी नाम चर्चा में है. भाजपा सूत्रों का दावा है कि रेखा गुप्ता का नाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तरफ से प्रस्तावित किया गया है. भाजपा का थिंकटैंक कहलाने वाले संघ की बात को पार्टी में अमू्मन टाला नहीं जाता है. ऐसे में नॉर्थ दिल्ली की मेयर रह चुकीं रेखा गुप्ता की दावेदारी बेहद मजबूत मानी जा रही है. शालीमार बाग सीट पर आप की वंदना कुमारी को करीब 30 हजार वोट के भारी-भरकम अंतर से हराने वालीं रेखा गुप्ता दिल्ली में पार्टी का महिला चेहरा होने के साथ ही हरियाणा के जींद की मूल निवासी होने से वहां भी असर रखती हैं. रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री बनीं तो वे भाजपा शासित राज्यों में पहली महिला मुख्यमंत्री बनेंगी.

प्रवेश वर्मा को माना जा रहा है सबसे फ्रंटरनर
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पटखनी देने वाले प्रवेश वर्मा को मुख्यमंत्री बनने की होड़ में सबसे आगे माना जा रहा है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश भाजपा सांसद भी रह चुके हैं. दिल्ली में सबसे प्रभावी जाट समुदाय से आने वाले प्रवेश की छवि दबंग नेता की है. उन्होंने करीब 5 हजार वोट से केजरीवाल को हराया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Delhi New CM Announcement updates Delhi new chief minister announced soon bjp legislative party meeting parvesh verma rekha gupta vijender gupta ashish sood read delhi news
Short Title
रेखा गुप्ता ने उपराज्यपाल से मिलकर किया सरकार बनाने का दावा, कल होगी शपथ ग्रहण
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
रेखा गुप्ता ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलकर दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने का दावा किया है. (फोटो- PTI)
Caption

रेखा गुप्ता ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलकर दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने का दावा किया है. (फोटो- PTI)

Date updated
Date published
Home Title

रेखा गुप्ता ने उपराज्यपाल से मिलकर किया सरकार बनाने का दावा, कल होगा शपथ ग्रहण

Word Count
869
Author Type
Author