Emergency Landing: दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से अलग-अलग शहरों के लिए सोमवार को उड़ान भरने वाली दो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है. एलायंस एयर की दिल्ली-शिमला फ्लाइट के ब्रेक शिमला एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय फेल हो गए, जिसके चलते पायलट को आधे रनवे पर ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर फ्लाइट रोकनी पड़ी है. इस फ्लाइट में हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेशअग्निहोत्री और पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा समेत 44 पैसेंजर सवार थे. उधर, एअर इंडिया की दिल्ली से बेंगलुरु जा रही फ्लाइट का ईंधन हवा में उड़ान के दौरान लीक हो गया, जिससे फ्लाइट की चेन्नई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है. इस फ्लाइट के सभी यात्री भी पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

शिमला एयरपोर्ट पर पायलट ने जारी किया था अलर्ट
​शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने इमरजेंसी लैंडिंग को लेकर एक बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है कि दिल्ली से शिमला आई एलायंस एयर (Alliance Air) की फ्लाइट नंबर 91821 की सोमवार सुबह शिमला एयरपोर्ट (Shimla Airport) पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. लैंडिंग के दौरान रनवे पर विमान (Alliance Air Delhi  Shimla Flight) के ब्रेक में तकनीकी खराबी आ गई, जिसकी सूचना पायलट ने तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को दी और इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing at Shimla Airport) कराने का निर्णय लिया. पायलट ने इस बारे में सभी पैसेंजर्स को अलर्ट करते हुए उन्हें अपनी सीट को मजबूती से पकड़ने की ताकीद की. इसके बाद पायलट ने आधे रनवे पर ही इमरजेंसी ब्रेक के जरिये विमान को रोक दिया.' 

विमान को तकनीकी जांच के लिए किया ग्राउंडेड
शिमला एयरपोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक, 'विमान में सवार डिप्टी सीएम और डीजीपी समेत सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी को भी कोई चोट आने की जानकारी नहीं है. सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित विमान से नीचे उतरे हैं. विमान को पार्किंग-बे में खड़ा कर दिया गया है और उसकी तकनीकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं. तकनीकी जांच पूरी होने के बाद ही विमान को उड़ान भरने की इजाजत मिलेगी.' उधर, इस घटना के चलते एलायंस एयर को अपनी शिमला से धर्मशाला जाने वाली फ्लाइट रद्द करनी पड़ी है, जिसके यात्रियों को इसी विमान से उड़ान भरनी थी. नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.

दिल्ली-बेंगलुरु फ्लाइट को ईंधन घटने पर चेन्नई किया डायवर्ट
एअर इंडिया (Air India) की दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट (Air India Delhi Bengaluru Flight) ने दिल्ली एयरपोर्ट से सोमवार को ठीक हालत में उड़ान भरी थी. इस फ्लाइट का ईंधन आधे रास्ते में ही अचानक खत्म होने लगा. पायलट को ईंधन लीक होने का अलर्ट मिला, जिसके बाद उसने तत्काल बेंगलुरु एयरपोर्ट (Bengaluru Airport) पर इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी. एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की तैयारी नहीं होने के कारण फ्लाइट को चेन्नई एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया और वहां इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. फ्लाइट की सुरक्षा जांच की जा रही है और उसमें फिर से ईंधन भरा जा रहा है. चेन्नई एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि फ्लाइट को फिर से शेड्यूल करके बेंगलुरु रवाना किया जाएगा.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
alliance air delhi shimla flight break fail shimla airport himachal deputy cm air india delhi bengaluru flight fuel leak chennai airport delhi airport read emergency landing news
Short Title
दिल्ली से जाने वाली दो फ्लाइट्स की इमरजेंसी लैंडिंग, एक फ्लाइट में सवार थे Himac
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shimla Airport पर Alliance Air का विमान. (File Photo)
Caption

Shimla Airport पर Alliance Air का विमान. (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली से जाने वाली दो फ्लाइट्स की इमरजेंसी लैंडिंग, एक फ्लाइट में सवार थे Himachal के Deputy CM

Word Count
525
Author Type
Author