नए साल के पहले दिन दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. पहाड़ों पर भी बर्फबारी हो रही है. पूरे उत्तर भारत में इन दिनों शीतलहर चल रही है. नए साल में देश में मौसम का मिजाज कैसा रहा, जानें यहां...
Slide Photos
Image
Caption
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज पारा गिरकर 4 डिग्री तक पहुंच गया है. अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक रहने का अनुमान. राजधानी क्षेत्र में आज कोहरे का अनुमान है.
Image
Caption
मौसम में ये बदलाव नए पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण हो सकते हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस साल फरवरी के अंत तक ठंड का असर रहेगा.
Image
Caption
आज लखनऊ का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहने का अनुमान है जबकि पटना का 10 डिग्री तक न्यूनतम तापमान रहेगा. भोपाल में भी आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक जा सकता है. इस वक्त पूरे उत्तर भारत में लोग ठंड से कांप रहे हैं.
Image
Caption
लेह-लद्दाख, श्रीनगर समेत कश्मीर के कई इलाकों में पारा माइनस से नीचे है. इन इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है. इसके अलावा, शिमला और मनाली में भी पिछले कुछ दिनों में बर्फ गिरने की वजह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
Image
Caption
IMD का अनुमान है कि दिल्ली में अगले 3 दिनों तक शीतलहर चल सकती है. पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से दिल्ली और एनसीआर में 3 दिनों तक हल्की बारिश भी हो सकती है.