पहलगाम में आतंकवादियों के हमले के बाद से हर भारतीय के दिल में बदले की आग सुलग रही थी. हर कोई सरकार से पाकिस्तान पर कार्रवाई की मांग कर रहा था. सोमवार की रात भारतीय सेना ने सभी की इच्छा पूरी करते हुए पाकिस्तानी आतंकियों के ठिकानों पर हमला बोल दिया. आतंकियों की आंख बम गोलों के धमाकों से खुली. वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर 9 से 10 जगहों पर आतंकियों के कैंप को ध्वस्त कर पहलगाम हमले का बदला ले लिया.
Slide Photos
Image
Caption
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में सरहद में घुसकर हवाई हमले किये. भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक निशाना बनाए गए 9 ठिकानों में से 4 पाकिस्तान और 5 पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में किए हैं.
Image
Caption
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से ही सेना इसका बदला लेने के लिए रणनीति बना रही थी. इसमें तीन भारतीय सेनाओं ने मिलकर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. इसमें पाकिस्तान में स्थित ठिकानों में बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट शामिल हैं. आतंकी शिविरों को निशाना बनाने के लिए खास हथियारों का इस्तेमाल किया गया.
Image
Caption
भारतीय सशस्त्र सेना पाकिस्तान के अंदर घुसकर इस हवाई हमले को अंजाम दिया. इसमें भारतीय सेना एलओसी से 100 किलोमीटर अंदर तक पाकिस्तानी क्षेत्र में घुसकर यहां स्थित आतंकी कैंपों को ढेर कर दिया.
Image
Caption
भरतीय सेना ने एक या दो नहीं बल्कि पाकिस्तान में 9 से 10 अलग-अलग स्थानों पर एक दर्जन से भी आतंकी शिविरों पर हमला कर आतंकियों को मार गिराया.
Image
Caption
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के तहत पीओके में पाकिस्तानियों की आंख खुलने से पहले ही गोलाबारी शुरू कर दी. पाकिस्तानियों की सुबह धमाकों की आवाज और चमक के साथ हुई, जिसमें 90 से भी ज्यादा आतंकियों के ढेर होने की खबर है.
Image
Caption
भारतीय सेना ने पीओके में घुसकर जैश ए मोहम्मद के मुख्यालय तक ध्वस्त कर दिया है. इसके अलावा लश्कर कैंप मुरीद सांबा के कैंप को ध्वस्त किया गया. यह 26/11 मुंबई हमलों के आतंकवादियों को इसी जगह पर ट्रेंड किया गया था.