डीएनए हिंदी: खिलाड़ियों की सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान में 2023 एशिया कप में भाग लेने के बारे में फैसला गृह मंत्रालय करेगा. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय टीम के जाने की संभावना लगभग नहीं है.
एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष और भारतीय बोर्ड के सचिव जय शाह ने कल कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी और तटस्थ स्थान पर टूर्नामेंट खेलेगी. इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चेताया था कि ऐसा होने पर 2023 में भारत में होने वाले ICC विश्व कप में उनकी भागीदारी पर असर पड़ सकता है.
पढ़ें- T20 World Cup 2022 Points Table: जारी है 16 टीमों के बीच विश्वविजेता बनने की जंग
नई दिल्ली में अनुराग ठाकुर ने जय शाह के बयान के बाद पैदा हुए विवाद के बारे में पूछे जाने पर कहा, "खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है. भारतीय टीम के एशिया कप में जाने के बारे में फैसला गृह मंत्रालय करेगा."
पढ़ें- T20 World Cup Match Timings: सुबह, दोपहर, शाम कब-कब है मैच, जानिए सबकुछ
यह पूछने पर कि क्या अगले साल विश्व कप के लिए भारतीय टीम के सरहद पार जाने की संभावना है, अनुराग ठाकुर ने कहा , "संभावनाएं हमेशा रहती हैं. किस ने सोचा था कि कोरोना आएगा. कुछ भी हो सकता है लेकिन इसकी ज्यादा संभावना नहीं है."
पढ़ें- कोहली की फिटनेस के आगे सब हैं फेल, आई ऐसी जानकारी सामने, देख आप भी कहेंगे- भई वाह!
उन्होंने कहा, "हम ICC टूर्नामेंटों में पाकिस्तान के साथ खेलते आए हैं लेकिन द्विपक्षीय श्रृंखलाओं को लेकर हमारा रुख जो पहले था, वह अब भी है. आतंकवाद के साये में क्रिकेट नहीं खेला जा सकता."
पढ़ें- T20 World Cup 2022: जानें भारत का कब है किससे मुकाबला और कहां देखे live
यह पूछने पर कि आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों के पाकिस्तान दौरे के बाद भी सुरक्षा को लेकर आशंकाएं हैं, अनुराग ठाकुर ने कहा, "आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत की स्थिति में फर्क है." अगले साल एशिया कप के बाद भारत में 50 ओवरों का विश्व कप खेला जाना है.
अनुराग ठाकुर ने कहा, "भारत में विश्व कप खेलने के लिये क्वालीफाई कर चुकी सभी टीमों को न्योता दिया जाएगा. भारत अब उस स्थिति में नहीं है कि किसी की सुनेगा और किसी के पास सुनाने का कोई कारण नहीं है. हम सभी का स्वागत करेंगे और उम्मीद है कि सभी आएंगे."
मुंबई आतंकी हमले के मद्देनजर भारतीय टीम ने 2008 एशिया कप के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. पाकिस्तानी टीम 2012 में छह मैचों की श्रृंखला के लिए भारत आई थी लेकिन पिछले दस साल में दोनों देशों ने द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेला है.
(भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्या Indian Cricket Team जाएगी पाकिस्तान? खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया बड़ा बयान