Congress Distances from Sam Pitroda: ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के चीन पर दिए बयान को लेकर कांग्रेस ने किनारा कर लिया है. पार्टी ने कहा कि ये ये पार्टी के विचार नहीं हैं. इसको लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर जानकारी दी. उन्होंने लिखा-'सैम पित्रोदा द्वारा कथित तौर पर चीन पर व्यक्त किए गए विचार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विचार नहीं हैं.'  

बता दें, सैम पित्रोदा ने कहा था कि मैं चीन से खतरे को नहीं समझ पा रहा हूं. मुझे लगता है कि इस मुद्दे को अक्सर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है, क्योंकि अमेरिका में दुश्मन को परिभाषित करने की प्रवृत्ति है.'

क्या है कांग्रेस का पक्ष?
सैम पित्रोदा के बयान पर काग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर जानकारी शेयर कहा, 'श्री सैम पित्रोदा द्वारा चीन पर व्यक्त किए गए कथित विचार निश्चित रूप से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विचार नहीं हैं. चीन हमारी विदेश नीति, बाह्य सुरक्षा, और आर्थिक क्षेत्र की सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है. कांग्रेस पार्टी ने चीन के प्रति मोदी सरकार के दृष्टिकोण पर बार-बार सवाल उठाए हैं. जिसमें 19 जून 2020 को प्रधानमंत्री द्वारा सार्वजनिक रूप से चीन को दी गई क्लीन चिट भी शामिल है. चीन पर हमारा सबसे हालिया बयान 28 जनवरी 2025 को जारी किया गया था. यह भी अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि संसद को इस स्थिति पर चर्चा करने और इन चुनौतियों का प्रभावी समाधान निकालने के लिए सामूहिक संकल्प व्यक्त करने का अवसर नहीं दिया जा रहा है.'


यह भी पढ़ें - चीन हमारा दुश्मन नहीं है, भारत बदले अपना नजरिया', कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का अजीबो-गरीब बयान


 

भाजपा ने साधा निशाना
सैम पित्रोदा के बयान पर कांग्रेस की तरफ से ये रिएक्शन तब आया जब भाजपा ने पित्रोदा के बयान की आलोचना की. भाजपा ने सैम पित्रोदा के बयान का हवाला देते हुए विपक्षी पार्टी पर निशाना साधा और दावा किया कि उनकी पार्टी चीन के समर्थन में दिए गए उनकी पार्टी के शीर्ष नेताओं के बयानों के अनुरूप है. भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पित्रोदा ने जो कुछ कहा है वह कांग्रेस की मानसिकता का प्रतीक है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
When Sam Pitroda trapped him by making a statement on China Congress distanced itself from him saying This is not the official opinion of the party
Short Title
चीन पर बयान देकर सैम पित्रोदा ने फंसाया तो कांग्रेस ने किया किनारा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कांग्रेस
Date updated
Date published
Home Title

चीन पर बयान देकर सैम पित्रोदा ने फंसाया तो कांग्रेस ने किया किनारा, कहा- 'यह पार्टी का आधिकारिक विचार नहीं'

Word Count
441
Author Type
Author