दिल्ली-एनसीआर में सोमवार शाम हल्की बूंदाबांदी से मौसम बदल गया. धीरे-धीरे लोगों को जो गर्मी का अहसास हुआ था अब सर्दी में बदल गया है. हल्की ठंड लोगों को फिर सताने लगी है. बता दें, मौसम विभाग ने पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पर एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव रहने की बात कही थी.
मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते 3 मार्च को कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई थी. यही नहीं उत्तरी पश्चिमी भारत के कुछ मैदानी इलाकों में 3 मार्च तक बारिश की संभावना जताई थी. मौसम विभाग के मुताबिक, 4 मार्च तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में व्यापक रूप से जोरदार बारिश या बर्फबारी की संभावना है.
यह भी पढ़ें - Weather Update: दिल्ली-NCR में वीकेंड पर बारिश से मौसम सुहाना, पहाड़ों में बर्फबारी से बढ़ी मुश्किलें, जानें IMD का अपडेट
अगले 6 दिन कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार-पांच मार्च को दिल्ली में आसमान साफ रहेगा, लेकिन तेज रफ्तार हवाएं चलती रहेंगी. वहीं, पांच मार्च को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 6 और 7 मार्च को दिल्ली में तापमान बढ़ेगा और अधिकतम तापमान 28 और 30 डिग्री रहेगा और न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं, आठ मार्च को महिला दिवस है और इस दिन दिल्ली का तापमान अधिकतम 20 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 14 से 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 9 मार्च को अधिकतम 31 से 33 और न्यूनतम 15 से 17 डिग्री रहने का अनुमान है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट, कई इलाकों में बूंदाबांदी, जानें अगले 6 दिन कैसा रहेगा वेदर