उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. यहां एक युवक ने अपनी चाची और उनकी बेटी की हत्या कर दी. आरोप है कि दोनों चाची-भतीजे के बीच प्रेम प्रसं चल रहा था, लेकिन अब चाची उससे पीछा छुड़वाना चाहती थी. बस फिर क्या था इस बता से नाराज होकर युवक ने चाची की चाकू घोंप कर हत्या कर दी, इसके बाद उनकी बेटी को भी मार दिया. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
भतीजे ने ली चाची की जान
बता दें कि मामला लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ईशापुर गांव में गुरुवार-शुक्रवार की रात का है. पुलिस के मुताबिक मृत महिला की पहचान ईसापुर गांव में रहने वाली गीता और उसकी उसकी 6 साल की बेटी के रूप में हुई है. इन दोनों गला रेतकर हत्या की गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी मृत महिला का भतीजा लगता है. जानकारी के अनुसार, क डाउन के दौरान विकास और गीता के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था. इसके चलते दोनों में अवैध संबंध भी बने. आरोपी ने दावा किया है कि उसने महिला को गिफ्ट गहने, आदि चीजें भी दी हैं, लेकिन इसके बाद भी वो 15 दिन पहले से उससे बात नहीं कर रही थी.
ये भी पढ़ें-MP News: भोपाल में सब्जी वाले का बेटा बना अफसर, MPPSC क्लियर कर मिली असिस्टेंट डायरेक्टर की पोस्ट
प्यार में ले ली जान
जब आरोपी को कुछ समझ नहीं आया तो वो उसी दौरान गीता के घ में घुस गया. खटपट की आवाज सुनकर गीता वहां पहुंच गई. उस समय उसने गीता से बात करने की कोशिश की, माफी भी मांगी, खूब रोया भी, लेकिन गीता ने बात करने से मना कर दिया. इस बात पर गुस्से में आरोपी ने पास में डंडे से गीता के ऊपर वार कर दिया. वहीं जब वह जमीन पर गिर गई तो किचन के रखे चाक से उसका गला रेत दिया.
इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस के मुताबक गीता का पति प्रकाश कन्नौजिया मुंबई में लॉन्ड्री का काम करता है और 15 दिन पहले ही मुंबई गया था. पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
UP News: भतीजे पर चढ़ा इश्क का खुमार तो चाची ने किया ब्रेकअप, गुस्साए आशिक ने बेटी संग रेता गला