उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के महाराजपुर इलाके से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां पुलिस को 4 दिन से लापता बच्ची का शव मिला. कथित तौर पर बच्ची के साथ रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि बच्ची का शव उसके गांव के बाहर एक ईंट भट्ठे के पास एक खेत से गुरुवार को बरामद किया गया. पुलिस मामले में सभी से पूछताछ कर रही है पर अबतक आरोपी का पता नहीं चला है. पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने दी जानकारी
रेप और हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने के लिए खोजी कुत्ता दल और फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी बुलाया गया. पुलिस उपायुक्त श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि 8वीं कक्षा की छात्रा सोमवार को अपनी बकरियों को खोजने गई थी लेकिन उसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला. परिवार के सदस्यों ने पहले तो लड़की को ढूंढा लेकिन जब वो नहीं मिली तो उन्होंने महाराजपुर पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें-BPSC Protest: बिहार में नहीं थम रहा बीपीएससी परीक्षा का विवाद, 350 अभ्यर्थियों के खिलाफ FIR, 4 गिरफ्तार
इसके बाद गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने ईंट भट्टे के पास खेत में बच्ची का शव देखा तो हैरान रह गए. उन्होंने तुरंत इस बात की जानकारी पुलिस और परिवार के सदस्यों को दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा की बच्ची के चेहरे पर गहरे खरोंच के निशान थे साथ ही उसका सिर भी फूटा हुआ था. बच्ची के चेहरे और छाती पर चोट देखकर पुलिस ने रेप और हत्या की आशंका जताई है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि चोट के निशान और फटे कपड़ों से यह भी पता चलता है कि उसे बंधक बनाकर रखा गया होगा और यौन संबंध बनाने का विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी गई होगी.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
UP Crime: कानपुर में 4 दिन से लापता बच्ची की मिली लाश, दरिंदों ने रेप के बाद फोड़ा सिर, चेहरे को बेरहमी से नोंचा