Spies arrested in Punjab: पाकिस्तान से तनाव के बीच पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अमृतसर में बड़ा जासूसी कांड बेनकाब करते हुए दो जासूसों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर आरोप है कि दोनों सेना की गोपनीय जानकारी लीक कर रहे थे. दोनों आरोपियों के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से कनेक्शन बताए जा रहे हैं.
पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को जानकारी दी कि अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने शनिवार को पलक शेर मसीह और सूरज मसीह नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है. जैसे जांच आगे बढ़ेगी, कई अहम खुलासे होंगे.
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी संबंध
पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'एक महत्वपूर्ण जासूसी विरोधी अभियान में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने 3 मई 2025 को दो व्यक्तियों पलक शेर मसीह और सूरज मसीह को अमृतसर में सेना छावनी क्षेत्रों और वायु सेना के ठिकानों की संवेदनशील जानकारी और तस्वीरें ली करने में उनकी भूमिका के आरोप में गिरफ्तार किया. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उनके पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से संबंध हैं. हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू उर्फ हैप्पी की मदद से इनका संपर्क पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से हुआ था. हैप्पी वर्तमान में अमृतसर सेंट्रल जेल में बंद है.'
यह भी पढ़ें- Gun Culture: पंजाब में पुलिस से ज़्यादा हथियार रखते हैं आम लोग, कैसे कम होगा अपराध?
सेना की जानकारी भेजने का आरोप
दोनों आरोपियों से जब पूछताछ की गई तब पता चला कि दोनों सेना की छावनियों और वायुसेना अड्डों की तस्वीरें सीमा पार भेज रहे थे. इन सूचनाओं का इस्तेमाल देश की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा सकता था. पंजाब पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए कार्रवाई की.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

पंजाब में दो जासूस गिरफ्तार, बॉर्डर पार भेज रहे थे सैन्य ठिकानों की तस्वीरें और सेना की गोपनीय जानकारी