Gurpatwant Singh Pannu : खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश के मामले में भारत सरकार द्वारा बनाई कमेटी ने एक रिपोर्ट बनाई है. कमेटी ने केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी. इस रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी भारतीय एजेंट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है. नवंबर 2023 में गृह मंत्रालय द्वारा जांच शुरू की गई थी.
गृह मंत्रालय ने सीधे तौर पर पन्नू की हत्या की साजिश का उल्लेख नहीं किया, जैसा कि अमेरिका ने आरोप लगाया है. हालांकि, इसने अमेरिकी अधिकारियों द्वारा साझा की गई कुछ संगठित आपराधिक समूहों, आतंकवादी संगठनों और ड्रग तस्करों की गतिविधियों के बारे में जानकारी का उल्लेख किया. वहीं, रिपोर्ट में अभी उस एजेंट का नाम नहीं बताया गया है.
बता दें, अमेरिका की तरफ से आरोप लगाए जाने के बाद जांच का आदेश दिया गया था कि 2023 में न्यूयॉर्क में भारतीय एजेंटों द्वारा खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या का प्रयास किया गया था. इसके बाद जांच शुरू की गई थी. गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि लंबी जांच के बाद समिति ने एक व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की सिफारिश की है.
यह भी पढ़ें - Hardeep Singh Nijjar: कौन था हरदीप सिंह निज्जर जिसकी हत्या के मामले में भिड़े भारत और कनाडा
समिति ने गहन जांच
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बुधवार को गृह मंत्रालय ने बताया कि समिति ने गहन जांच की और अमेरिकी एजेंसियों द्वारा मुहैया कराए गए सबूतों को फॉल किया. इसने विभिन्न एजेंसियों के अधिकारियों से पूछताछ की और मामले से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेजों की छानबीन की. अमेरिका ने भारत के रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के पूर्व अधिकारी विकास यादव पर पन्नू की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. अमेरिकी संघीय जांच ब्यूरो (FBI) द्वारा वांछित यादव को दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार किया था. यादव को हत्या के प्रयास और अपहरण के मामले में हिरासत में लिया गया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की हत्या की साजिश के मामले में कमेटी ने केंद्र को दी सीक्रेट रिपोर्ट, आरोपी भारतीय एजेंट पर एक्शन की सिफारिश