PM Modi Visits Adampur Airbase: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच शुरू हुए विवाद और फिर सीज़फायर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरबेस का दौरा किया. 13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरबेस में वायुसेना के जवानों के साथ समय बिताया. ये उन एयर बेसेस में से एक है जिन्हें भारी नुकसान पहुंचाने का दावा पाकिस्तान की तरफ से किया गया था.
प्रधानमंत्री ने X पर लिखा, 'आज सुबह मैं AFS आदमपुर गया और अपने जांबाज़ सैंनिकों से मिला. साहस, लगन और निडरता को पारिभाषित करने वालों के बीच होने का अनुभव बेहद खास रहा. हमारे Armed Forces देश के लिए जो करते हैं उसके लिए पूरा देश उनका आभारी है.'
Earlier this morning, I went to AFS Adampur and met our brave air warriors and soldiers. It was a very special experience to be with those who epitomise courage, determination and fearlessness. India is eternally grateful to our armed forces for everything they do for our nation. pic.twitter.com/RYwfBfTrV2
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2025
प्रधानमंत्री के आदमपुर एयरबेस दौरे का एक वीडियो भी खूब चर्चा में है. इस वीडियो में जवान प्रधानमंत्री के साथ भारत माता की जय और वंदे मातरम का उद्घोष करते दिख रहे हैं.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi, members of the Armed Forces chant 'Vande Mataram' & 'Bharat Mata Ki Jai'
— ANI (@ANI) May 13, 2025
Earlier this morning, PM Modi went to Air Force Station Adampur and met brave air warriors and soldiers. pic.twitter.com/5M5oa67a94
पाकिस्तान ने किया था आदमपुर एयरबेस को नुकसान पहुंचाने का दावा
पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने भारत के 15 एयरबेसेस को भारी नुकसान पहुंचाया है. इनमें पाकिस्तान ने आदमपुर एयरबेस का नाम भी लिया था. पाकिस्तान आर्मी के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने दावा किया था, 'हमने भारत के एयर फोर्स और एविएशन बेसेस को निशाना बनाया था. इनमें सुरतगढ़, सिरसा, आदमपुर, भुज, नलिया, बठिंडा, बरनाला, हलवारा, अवंतिपुरा, श्रीनगर, जम्मू, ममून, अंबाला, उधमपुर और पठानकोट शामिल थे. इस सभी बेसेस को हमने भारी नुकसान पहुंचाया है.'
ये भी पढ़ें- India-Pakistan Tension: पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस की कहानी, जिसे एक बार पूरा तबाह कर चुका है भारत
Indian Armed Forces ने दावे को किया था खारिज
Indian Armed Forces ने पाकिस्तान के दावे के बाद जानकारी दी थी कि पाकिस्तान ने दो दर्जन से ज्यादा मिलिट्री इंस्टॉलेशंस पर हमला करने की कोशिश की थी, पर इन हमलों को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया. Indian Armed Forces ने माना कि कुछ जगहों पर हल्का नुकसान हुआ है लेकिन ऐसा नहीं है कि कहीं भारी नुकसान हुआ हो.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

पाकिस्तान ने किया था एयरबेस को नुकसान पहुंचाने का दावा, पीएम मोदी ने कर दिया फैक्ट चेक, देखें फोटोज़