उत्तर प्रदेश के नोएडा के फेस 2 में एक प्लास्टिक बैग बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लग गई. आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 20 गाड़ियां भेजी गईं.
सोमवार को लगी इस आग के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आग का धुआं तेजी से आसमान में फैल रहा है और आसमान धुएं के गुबार से भर गया है. अभी आग की वजह से किसी भी जनहानि की सूचना नहीं है.
आग के कारणों का पता नहीं
पुलिस का कहना है कि एक प्लास्टिक बैग बनाने वाली फैक्ट्री में आग की खबर मिली है. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है और आग बुझाने की कोशिश कर रही है. हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है. यह आग नोएडा फेस-2 में लगी है.
नोएडा: फेस 2 इलाके में प्लास्टिक बैग बनाने वाली कंपनी में भीषण आग..फायर की 20 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी।@noidapolice @Uppolice @cfonoida pic.twitter.com/2ajmtcnlXS
— Md Raza (@MdRaza_) January 13, 2025
यह भी पढ़ें - UP: ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भयानक आग, किसी तरह जान बचाते नजर आए कर्मचारी, Video
आग का वीडियो वायरल
नोएडा की प्लास्टिक बैग बनाने वाली कंपनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आग की लपटों के साथ धुएं का गुबार देखा सकता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
नोएडा : प्लास्टिक बैग बनाने वाली कंपनी में भीषण आग, धुएं के गुबार से भर गया आसमान, मौके पर दमकल की 20 गाड़ियां