डीएनए हिंदी: नोएडा बेस्ड दवा कंपनी मैरियन बायोटेक के दो कफ सिरपों पर वैश्विक प्रतिबंध लग सकता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सिफारिश की है कि मैरियन बायोटेक के बनाए गए दो कफ सिरपों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) ने आरोप लगाया था कि इन सिरपों के इस्तेमाल की वजह से 18 बच्चों की मौत हुई है. WHO ने बुधवार को कहा है कि मैरियन बायोटेक की ओर से मैन्युफैक्चर्ड घटिया मेडिकल प्रोडक्ट्स गुणवत्ता मानकों पर खरा नहीं उतर रहे हैं. इसलिए उनका इस्तेमाल न किया जाए.

WHO ने अपनी वेबसाइट पर जारी एक अलर्ट में कहा, 'यह WHO मेडिकल प्रोडक्ट अलर्ट दो सब-स्टैंडर्ड उत्पादों के लिए है. यह उज्बेकिस्तान में पहचाने गए और 22 दिसंबर 2022 को WHO को रिपोर्ट किए गए. सब-स्टैंडर्ड मेडिकल प्रॉडक्ट्स ऐसे उत्पाद हैं जो गुणवत्ता मानकों या विशिष्टताओं को पूरा करने में विफल होते हैं और इसलिए स्पेसिफिकेशन से बाहर हैं.'

Uzbekistan Children Death: कफ सिरप निर्माता कंपनी ने बंद किया उत्पादन, जांच में मिली दोषी तो सरकार करेगी कार्रवाई

किन कफ सिरप पर गिरी है गाज?

WHO ने बताया है कि दोनों उत्पाद AMBRONOL सिरप और DOK-1 मैक्स सिरप हैं. दोनों उत्पादों के निर्माता MARION BIOTECH PVT. LTD हैं. आज तक, निर्माता ने सुरक्षा और उत्पादों की गुणवत्ता पर WHO को गारंटी नहीं दी है. 

मैरियन बायोटेक के लिए खतरे की घंटी

उज्बेकिस्तान से खांसी की दवाई पीने के बाद करीब 18 बच्चों की मौत हो गई थी. तब से ही नोएडा स्थित फार्मा मैरियन बायोटेक पर संकट के बादल छा गए हैं. WHO के मुताबिक, 'उज्बेकिस्तान गणराज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय की जांच में यह सामने आया है कि दोनों कफ सिरप में डायथिलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल की गलत मात्रा शामिल है.'

WHO ने क्या कहा?

संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि ये उत्पाद असुरक्षित हैं और बच्चों में उनके इस्तेमाल से गंभीर खतरा या मौत हो सकती है. 22 दिसंबर को उज्बेकिस्तान ने आरोप लगाया था कि मैरियन बायोटेक कंपनी की ओर से मैन्युफैक्चर्ड कफ सिरप पीने से 18 बच्चों की मौत हो गई थी मंगलवार को उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत से जुड़ी मैरियन बायोटेक कंपनी का प्रोडक्शन लाइसेंस निलंबित कर दिया.

Joshimath Sinking: क्या जोशीमठ में रुक सकती है तबाही, कैसे बचेगी आदि शंकराचार्य की तपस्थलि? समझिए

क्या है इथलिन ग्लायकोल?

इथलिन ग्लायकोल एक केमिकल है जो इंडस्ट्रियल और मेडिकल दोनों इंडस्ट्री के इस्तेमाल में आता है. इथलिन ग्लायकोल रंग और गंध रहित एक लिक्विड है जो मीठा होता है चीजों को जमने से रोकता है. हालांकि इसका ज्यादा इस्तेमाल किडनी और दिमाग पर खराब असर डालता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Noida-based firm Marion Biotech Do not use cough syrups WHO ALERT after Uzbekistan deaths
Short Title
Marion Biotech के कफ सिरप हैं असुरक्षित, न करें इस्तेमाल, WHO ने क्यों कहा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
भारतीय सीरप कंपनियों पर गिरी है गाज.
Caption

भारतीय सीरप कंपनियों पर गिरी है गाज.

Date updated
Date published
Home Title

मैरियन बायोटेक के कफ सिरप हैं असुरक्षित, न करें इस्तेमाल, WHO ने क्यों कहा