मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या में शामिल उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी इस समय जेल की कैद में बंद है. साथ ही हत्या में शामिल उसका प्रेमी साहिल भी जेल की क़ैद में है. इसी बीच मुस्कान की ओर से मांग की गई है कि उसे सरकारी वकील मिले. मुस्कान की तरफ से ये मांग ऐसे वक्त में रखी गई है जब पूरा मामला अब अदालत में जा चुका है. मुस्कान ने कहा है की ‘मेरे मम्मी पापा मेरे से खफा हैं. कोई मेरा केस नहीं लड़ेगा. मुझे सरकारी वकील चाहिए. जो कोर्ट में मेरा केस कोर्ट में लड़े.’
क्या है पूरा ममाला?
अपने पति को बेहद दर्दनाक तरीके से मौत का घाट उतारने वाली मुस्कान को उसके परिवारवालों की ओर से कोई मदद नहीं मिल रही है. ऐसी स्थिति को देखकर वो जेल अधीक्षक से अपील कर रही है कि उसे सरकारी वकील मुहैया कराई जाए. ताकि वो जेल की कैद से छूट सके. मुस्कान के माता-पिता चाहते हैं कि मुस्कान को उसके अपराध की कड़ी से कड़ी सजा मिले. उसके पिता ने तो उसके लिए फांसी की सजा तक की मांग कर दी है.
साहिल ने भी की फरमाइश
वहीं मुस्कान के प्रेमी साहिल ने भी मुस्कान की तरह ही सरकारी वकील की फ़रमाइश की है. आपको बताते चलें कि मुस्कान और साहिल दोनों ही मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में हैं. मुस्कान के द्वारा जेल अधीक्षक को भेजे गए प्रार्थना पत्र को कोर्ट को प्रेषित किया जा रहा है. इस संबंध में जेल अधीक्षक की ओर से कहा गया है कि रविवार की छुट्टी होने की वजह से अर्जी सोमवार को दी जाएगी. सौरभ हत्याकांड मामले में जेल में कैद मुस्कान के प्रेमी साहिल शुक्ला की ओर से भी जेल अधीक्षक को प्राथना देकर कोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिए सरकारी वकील की मांग की गई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Meerut Case: 'मेरे मम्मी-पापा..', मेरठ की मुस्कान ने मांगा सरकारी वकील, प्रेमी साहिल की भी नहीं रुक रही फरमाइशें