उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. बारांबकी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए योगी ने दावा किया कि अगर इंडिया गठबंधन चुनाव जीत जाते हैं तो ये ‘दोनों लड़के’ मिलकर लूटेंगे. और अगर हारेंगे तो फिर से टूटेंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह के समर्थन में बाराबंकी जिले के दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र में रैली करने पहुंचे थे. योगी ने दावा किया, 'ये दोनों लड़के (राहुल-अखिलेश) झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. ये जीते तो मिलकर लूटेंगे और हारेंगे तो फिर टूटेंगे'
योगी ने कहा कि उनके शासनकाल में राज्य का सर्वांगीण विकास हुआ है और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिना किसी सोच-विचार के सभी का विकास किया है. सपा-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा, 'रामद्रोही नाखुश हैं. वे कहते हैं कि राम मंदिर बेकार है. वे रामभक्तों पर गोलियां चलाते थे. इनके समय में जन्मभूमि पर आतंकी हमला होता था और आतंकियों पर दायर मुकदमे वापस लिए जाते थे.'
ये भी पढ़ें- '4 चरणों में ही मोदी को मिल गया बहुमत, अब 400 पार की लड़ाई', अमित शाह का दावा
'हमारा एटम बम फ्रिज में रखने के लिए नहीं बना'
उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को देते हुए कहा, 'मोदी का विरोध सिर्फ रामद्रोही और पाकिस्तान ही कर रहे हैं. राम भक्त ही राष्ट्रभक्त हैं और वे भारत के उत्थान के बारे में सोचते हैं.’
उन्होंने कहा, 'वे (विपक्ष) कहते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ मत बोलो-उसके पास एटम बम है. हमारे पास भी एटम बम है, हमारा एटम बम फ्रिज में रखने के लिए नहीं बना है.' (PTI इनपुट के साथ)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'जीते तो मिलकर लूटेंगे, हारे तो फिर टूटेंगें', यूपी के 'दोनों लड़कों' पर योगी का वार