डीएनए हिंदी: कर्नाटक के हासन (Karnataka Hasan Accident) से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां एक टैंपो, ट्रक और दुग्ध वाहन के बीच भीषण टक्कर हुई है. हादसे में जिस बस का एक्सीडेंट हुआ है वह कर्नाटक परिवहन (KSRTC) की है. पुलिस के मुताबिक टैंपो एक यात्री वाहन था और इसमें सवार 9 लोगों की मौत हो गई है जिनमें 4 बच्चे शामिल हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक शिवमोगा की तरफ जा रही कर्नाटक ट्रांसपोर्ट की बस ने एक यात्री वाहन वाले टैंपो को टक्कर मार दी. वहीं इस टक्कर से टैंपो का कंट्रोल खत्म हो गया और वह अपोजिट साइड से आ रहे एक मिल्क टैंकर से टकरा गया. ऐसे में टैंपो दोनो तरफ से कुचल गया और इस दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है.
Hassan, Karnataka | 9 people died in an accident involving a head-on collision between a Tempo traveller vehicle and a KMF milk vehicle near Gandhinagar in Arsikere taluka while returning home after visiting Dharmasthala, Subramanya, Hasanamba temples: Police pic.twitter.com/DTbMkbWnWI
— ANI (@ANI) October 16, 2022
जानकारी के मुताबिक 6 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई थी वहीं तीन की अस्पताल ले जाते हुए हो मौत हो गई. सबसे दर्दनाक बात यह है कि 9 लोगों की मौत के आंकड़े में 4 बच्चे हैं. ये सभी धार्मिक स्थलों से दर्शन कर वापस गर लौट रहे थे.
रूसी सेना के ट्रेनिंग सेंटर पर आतंकी हमला, 11 की मौत, 15 से ज्यादा घायल
इस हादसे में अन्य 10 लोग बुरी तरह घायल भी हुए हैं जिनका इलाज हासन के ही स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है. इसके अलावा प्रशासन के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीडि़तों को हर संभव मदद पहुंचाने का भरोसा दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कर्नाटक के हासन जिले में दर्दनाक सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत, 10 घायल