India Pakistan tensions: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता चला रहा है. सिंधु जल समझौते को निलंबित करना, अपना एयरस्पेस बंद करना और अब 'डिजिटल स्ट्राइक.' ताजा जानकारी के मुताबिक, भारत में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल ब्लॉक कर दिया गया है. वहीं, पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार का एक्स अकाउंट भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया है.
मंत्री ने दी थी गीदड़भभकी
बता दें, तरार वही मंत्री हैं जिन्होंने बीते बुधवार देर रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह दावा किया था कि पाकिस्तान के पास 'पुख्ता खुफिया जानकारी' है कि भारत पहलगाम आतंकी हमले को आधार बनाकर अगले 24 से 36 घंटे के भीतर पाकिस्तान पर सैन्य हमला कर सकता है. यही नहीं तरार ने गीदड़भभकी भी दी थी कि अगर भारत ने कोई आक्रामक कदम उठाया, तो पाकिस्तान निर्णायक जवाब देगा और क्षेत्रीय हालात बिगड़ने की जिम्मेदारी भारत पर होगी.
यह भी पढ़ें - Indian Air Force ने दिखाया दम, Ganga Expressway पर की 'टच एंड गो' ड्रिल, जानें कैसे रचा इतिहास, देखें Video
भारत ने इससे पहले क्या-क्या एक्शन लिए
इन दो मंत्रियों पर डिजिटल गाज गिराने के अलावा भारत ने पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया था. आरोप था कि ये यूट्यूब चैनल भारत के खिलाफ भड़काऊ, असत्य और साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील कंटेंट फैला रहे थे. यही नहीं, भारत सरकार ने पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में बंद कर दिए हैं. इससे पहले भारत सिंधु जल समझौते को भी निलंबित कर चुका है. वहीं, अपना एयरस्पेस पाकिस्तानी एयरलाइंस के लिए बंद कर चुका है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

पाकिस्तान को नहीं बख्श रहा भारत, पाक PM शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल ब्लॉक, अब सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार का X अकाउंट बैन