India bans imports from Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन ले रहा है. अब भारत ने पाकिस्तान से आयात पर पूरी तरह बैन लगा दिया है. इसी के साथ पाकिस्तानी जहाजों को भारतीय बंदरगाहों पर आने से मना किया गया है. 

भारत सरकार ने पाकिस्तान में पैदा होने वाली या वहां से आने वाली सभी वस्तुओं के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया है. भारत सरकार ने इस निर्णय को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए हैं. अब वो वस्तुएं स्वतंत्र रूप से आयात योग्य हों या विशेष अनुमति से आयात होती रही हों, सभी प्रतिबंध लगाया गया है. पाकिस्तान से सीधे आयातित वस्तुओं में सीमेंट, ड्राई फ्रूट शामिल है. इसमें ई-कॉमर्स से मंगाई गई पाकिस्तानी वस्तुएं भी शामिल है. इसका मतलब है कि अब किसी भी माध्यम से भारत में पाकिस्तानी वस्तु नहीं आ सकेगी.

प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सभी आयात पर प्रतिबंध

वाणिज्य मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) में एक नया प्रावधान जोड़ा गया है, जिसमें 'पाकिस्तान से आयातित या निर्यातित सभी वस्तुओं के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात या वहां से आने वाली वस्तुओं पर तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक प्रतिबंध' का उल्लेख है. अधिसूचना में कहा गया है कि प्रावधान राष्ट्रीय सुरक्षा और जनहित को ध्यान में देखते हुए लागू किया गया है. 

पाकिस्तान के जहाजों को मनाही

शिपिंग महानिदेशालय द्वारा जारी एक अन्य आदेश में कहा गया है कि पाकिस्तान का झंडा लगे किसी भी जहाज को किसी भी भारतीय बंदरगाह पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

आदेश में कहा गया है, 'यह आदेश भारतीय संपत्तियों, कार्गो और उससे जुड़े बुनियादी ढांचे की सुरक्षा सुनिश्चित करने, जनहित और भारतीय शिपिंग के हित में जारी किया गया है.'


यह भी पढ़ें - पाकिस्तान को नहीं बख्श रहा भारत, पाक PM शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल ब्लॉक, अब सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार का X अकाउंट बैन


भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच व्यापार पर सबसे पहले प्रहार हुआ है. नई दिल्ली ने अटारी-वाघा सीमा के माध्यम से व्यापार बंद करने की घोषणा की है.  भारत का यह कदम पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर तगड़ा असर डालेगा. बता दें, इससे पहले साल 2019 में पुलवामा अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN) का दर्जा वापस ले लिया था. 

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
India imposed a complete ban on imports from Pakistan another strict action after the Pahalgam attack
Short Title
भारत ने पाकिस्तान से आयात पर लगाया पूरी तरह बैन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
भारत
Date updated
Date published
Home Title

भारत ने पाकिस्तान से आयात पर लगाया पूरी तरह बैन, पहलगाम हमले के बाद एक और सख्त एक्शन
 

Word Count
401
Author Type
Author