डीएनए हिंदी: उत्तराखंड में केदरानाथ के पास एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. यह हेलीकॉप्टर एक निजी कंपनी- आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है. इस हेलीकॉप्टर में पायलट सहित 7 लोग सवार थे. हेलीकॉप्टर क्रैश में इन सभी लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. हादसे की वजह खराब मौसम को बताया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है.
लोकल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, यह हेलीकॉप्टर क्रैश दोपहर करीब 12 बजे केदारनाथ से दो किलोमीटर दूर गरुड़चट्टी इलाके में हुआ. बताया जा रहा है कि हादसे के समय यह हेलीकॉप्टर केदारनाथ से वापस लौट रहा था. स्थानीय प्रशासन ने बताया है कि रेस्क्यू के लिए टीम हादसे वाली जगह पर भेज दी गई है.
#WATCH | Uttarakhand: A helicopter carrying Kedarnath pilgrims from Phata crashes, casualties feared; administration team left for the spot for relief and rescue work. Further details awaited pic.twitter.com/sDf4x1udlJ
— ANI (@ANI) October 18, 2022
सिंधिया ने जताया दुख
केदारनाथ के पास हुए इस हादसे पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि केदारनाथ में हेलीकॉप्टर दुर्घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. हम नुकसान की भयावहता का पता लगाने के लिए राज्य सरकार के संपर्क में हैं और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.
धामी सरकार ने दिए जांच के आदेश
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलीकॉप्टर हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि केदारनाथ के समीप गरुड़ चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है. राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. इस दु:खद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
केदारनाथ के पास हेलीकॉप्टर क्रैश, 7 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख