बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने हाथरस कांड वाले भोले बाबा (Bhole Baba ) के ऊपर जमकर निशाना साधा है. मायावती ने कहा है कि 'गरीब ऐसे पाखंडियों और अंधविश्वास फैलाने वाले बाबाओं के बहकावे में न आएं. इस तरह के लोगों से उन्हें से दूर ही रहना चाहिए.' इसके साथ ही उन्होने दलित तबके को सलाह दी कि वो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के दिखाए मार्ग पर आगे बढ़कर सत्ता प्राप्त करें, और अपने जीवन को बेहतर करें.
ये भी पढ़ें-10 को कीर्ति, 26 को शौर्य चक्र... राष्ट्रपति ने देश के इन वीर सपूतों को किया सम्मानित
योगी सरकार से की कठोर कार्रवाई की मांग
इसके साथ ही BSP सुप्रीमो योगी सरकार से मांग की है कि 'इस हादसे में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लें, राजनीतिक स्वार्थ के कारण कार्रवाई को कमजोर न पड़ने दें.' बसपा प्रमुख ने सरकार से इस मामले को लेकर सख्ती बरतने की सलाह दी है.
2. बल्कि बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के बताए हुए रास्तों पर चलकर इन्हें सत्ता खुद अपने हाथों में लेकर अपनी तकदीर खुद बदलनी होगी अर्थात् इन्हें अपनी पार्टी बीएसपी से ही जुड़ना होगा, तभी ये लोग हाथरस जैसे काण्डों से बच सकते हैं जिसमें 121 लोगों की हुई मृत्यु अति-चिन्ताजनक। 2/3
— Mayawati (@Mayawati) July 6, 2024
'इतने लोगों की मौत अति-चिन्ताजनक'
इस हादसे को लेकर मायावती ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा है कि 'बाबा साहेब की राह पर तलकर आपको अपनी तकदीर स्वंय बदलनी होगी. इसके लिए अपने दल बसपा से ही जुड़ना पड़ेगा. तभी हाथरस जैसे घटनाओं से बचा जा सकता है. इस घटना में हुई 121 लोगों की मौत अति-चिन्ताजनक है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Hathras Stampede: 'गरीब इनके बहकावे में न आएं', Bhole Baba पर और क्या सब बोलीं Mayawati