यूपी के हाथरस में 2 जुलाई 2024 को भोले बाबा की कथा चल रही थी. इस कथा में हुआ भगदड़ कांड सभी को याद है. इस हादसे में 121 लोगों की जान चली गई थी. इतना ही इस हादसे में कई दर्जनों लोग घायल हुए थे जिसके बाद भोले बाबा भाग गए और कई दिनों तक छुपे रहे थे. सरकार द्वारा इस मामले में न्यायिक आयोग की जांच बैठाई थी. अब न्यायिक आयोग ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है.
सदन में रखी जाएंगी आयोग की रिपोर्ट
आयोग की रिपोर्ट को सदन में रखने की मंजूदी दे दी गई है. न्यायिक आयोग ने अपनी रिपोर्ट में इस भगदड़ कांड के लिए मुख्य रूप से आयोजकों को जिम्मेदार ठहराया गया है, जबकि प्रशासन और पुलिस की लापरवाही को भी गंभीर चूक माना गया है. वहीं कथा व्यास भोले बाबा को क्लीन चिट दे दी है. रिपोर्ट कहती है कि ये भगदड़ इसलिए हुई क्योंकि अयोजकों ने सुरक्षा मानकों को ठीक से पालन नहीं किया.
यह भी पढ़ें- पहली ही कैबिनेट बैठक में BJP ने लिया वो फैसला, जिस पर केजरीवाल रोक लगाकर बैठे थे
एसआईटी ने भी बाबा को दी थी क्लीन चिट
इनता ही नहीं एसआईटी (SIT) की जांच रिपोर्ट ने भी सत्संग करने वाले कथावाचक 'भोले बाबा' को इस हादसे से अलग माना था. न्यायिक आयोग की रिपोर्ट का ये निष्कर्ष निकलता है कि इस पूरे कांड में कथा व्यास भोले बाबा का कोई योगदान नहीं है. रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि पुलिस ने भी अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से नहीं निभाया. भीड़ प्रबंधन की उचित व्यवस्था नहीं की गई थी, जिससे अचानक भगदड़ मच गई और बड़ी संख्या में लोग कुचलकर अपनी जान गंवा बैठे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Hathras Stampede
हाथरस भगदड़ में भोले बाबा को क्लीन चिट, न्यायिक आयोग ने बताया कौन है 121 मौतों का जिम्मेदार?