दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 27 साल का वनवास खत्म कर सत्ता में वापसी की है. पार्टी को 48 सीटों पर जीत मिली है और इस जीत के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम पर अटकलों का दौर शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री के नाम के लिए परवेश सिंह राणा, विजेंद्र गुप्ता समेत कई दिग्गज नेताओं का नाम चल रहा है. इस बीच कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीजेपी सबको चौंकाते हुए किसी महिला को दिल्ली की कमान सौंप सकती है.
बीजेपी ने ही दिल्ली को पहली महिला सीएम सुषमा स्वराज के रूप में दिया था. इसके बाद कांग्रेस ने शीला दीक्षित को और फिर आम आदमी पार्टी ने आतिशी को कमान सौंपी. अब दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के तौर पर इन महिला विधायकों का नाम चल रहा है.
यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025 की हार के बाद क्या है Arvind Kejriwal का फ्यूचर? पढ़ें 5 पॉइंट्स
इन 4 विधायकों के नाम की है चर्चा
रेखा गुप्ता: रेखा गुप्तान ने शालीमार बाग से जीत दर्ज की है और आप की बंदना कुमारी को 29 हजार 595 वोटों से हराया है. वह पार्टी की तेज तर्रार नेताओं में हैं. वह बनिया समाज से आती हैं और इस वर्ग ने चुनाव में बीजेपी पर भरोसा जताया है.
शिखा रॉय: शिखा रॉय की जीत राजनीति के पंडितों के लिए भी चौंकाने वाली है. उन्होंने ग्रेटर कैलाश से आप के दिग्गज नेता सौरभ भारद्वाज को 3 हजार 188 वोटों से शिकस्त दी है.
पूनम शर्मा: पूनम शर्मा ने वजीरपुर सीट से जीत दर्ज की है और उन्होंने आप के राजेश गुप्ता को 11 हजार 425 वोटों से मात दी है.
नीलम पहलवान: नीलम को बीजेपी ने नजफगढ़ से टिकट दिया था और उन्हें इस सीट पर 1 लाख 1 हजार 708 वोट मिले हैं. सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों में भी उसका नाम है.
यह भी पढ़ें: Delhi Election के नतीजों ने पंजाब में बढ़ाई हलचल, अरविंद केजरीवाल ने बुलाई CM भगवंत मान और मंत्रियों की बैठक
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

दिल्ली को फिर मिल सकती है महिला सीएम
Delhi Election: सुषमा, शीला और आतिशी के बाद क्या दिल्ली को फिर से मिलेगी महिला CM? ये 3 नाम हैं चर्चा में