डीएनए हिंदी: केंद्रीय गृहमंत्रालय ने ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIO) के अध्यक्ष उमर अहमद इलियासी को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है. इलियासी मुस्लिम समाज के बीच काफी मशहूर हैं और हाल ही में उनकी मुलाकात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सर संघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) से मुलाकात की थी. उन्होंने मोहन भागवत की तारीफ में उन्हें 'राष्ट्रपति' तक बताया था जिसके बाद से ही कट्टरपंथियों के निशाने पर हो गए थे.
दरअसल, मोहन भागवत से मुलाकात और उनकी तारीफ के बाद से ही उनके खिलाफ कट्टरपंथियों का गुस्सा फूट पड़ा था. इसके चलते उन्हें जान से मारने तक धमकियां दी जाने लगी थीं. वहीं सुरक्षा एजेंसियों समेत IB की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि इलियासी को जान को खतरा है. इसके चलते अब केंद्र सरकार द्वारा इलियासी सुरक्षा में इजाफा करते हुए Y+ सुऱक्षा दे दी है.
तुलसी गबार्ड ने छोड़ी जो बाइडन की डेमोक्रैटिक पार्टी, लगाए युद्ध भड़काने के आरोप
मोहन भागवत को उमर इलियासी ने कहा था कि भागवत राष्ट्रपिता के साथ ही राष्ट्रऋषि भी हैं. उनके ये बयान कट्टरपंथियों को चुभे थे. इसके बाद इलियासी को लगातार धमकियां आ रही थी और इंग्लैंड तक से उन्हें धमकी के फोन आ रहे थे जिसके बाद अब केंद्र सरकार ने बड़ा कार्रवाई करते हुए Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दे दी है.
जम्मू में नए वोटरों को लेकर आदेश से मचा बवाल, जानें क्या है पूरा मामला
इलियासी ने कहा था कि वे अपने बयान को वापस नहीं लेंगे क्योंकि उनके बयान में कुछ भी गलत नहीं है. हाल ही में जब PFI के खिलाफ केंद्र सरकार ने एक्शन लिया था तो केंद्र के इस फैसले का भी इलियासी ने समर्थन किया था और इसके चलते कट्टरपंथी उनके काफी खफा हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
AIIO चीफ उमर इलियासी को मिली Y+ श्रेणी की सुरक्षा, मोहन भागवत से मुलाकात के बाद मिली थी धमकी