DNA Live Updates: उत्तर प्रदेश के हाथरस में कथित सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 132 से ज्यादा मौत की घटना से हर तरफ दुख का माहौल है. लेकिन अब ये हादसा भी सियासी संग्राम का रूप लेता जा रहा है. विपक्षी दल इसे लेकर सत्ताधारी भाजपा को घेर रहे हैं, जबकि भाजपा नेता विपक्षी दलों पर आरोप लगा रहे हैं. आज (शुक्रवार 5 जुलाई) को लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी हाथरस पहुंच रहे हैं, जहां वे पीड़ितों से मिलेंगे. इसके बाद इस घटना पर राजनीतिक हंगामा और ज्यादा बढ़ेगा. उधर, NEET Paper Leak में जांच टीम लगातार आरोपियों पर शिकंजा कसती जा रही है. आज इस पर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होगी. इस दौरान बाकी देश-दुनिया तक आज क्या हलचल चल रही है, ये जानने के लिए पढ़ते रहिए Live Updates-
DNA Updates: Noida के लॉजिक्स मॉल में लगी आग, शीशे तोड़कर निकाले गए लोग